हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा के लिए योगेश्वर दत्त का दांव, पहलवानों के साथ सीएम से मुलाकात कर पेश की दावेदारी - बरोदा उपचुनाव बीजेपी उम्मीदवार

बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाली है. वहीं इसी बीच बीजेपी नेता और ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त दिल्ली में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिले हैं. इस मुलाकात के बाद सीएम ने बड़ा बयान दिया है.

yogeshwar dutt meeting cm khattar
yogeshwar dutt meeting cm khattar

By

Published : Oct 15, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद ये ऐलान किया गया था गुरुवार को बीजेपी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी.

वहीं इसी बीच गुरुवार को बीजेपी नेता और ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त अपने साथ कई नामी पहलवानों को लेकर दिल्ली में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे. गीता फोगाट, बबीता फोगाट समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस दौरान योगेश्वर के साथ सीएम से मिले. पहलवानों की सीएम से मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल, बीजेपी सांसद संजय भाटिया और रमेश कौशिक भी मौजूद रहे. बता दें कि, योगेश्वर दत्त बरोदा से बीजेपी टिकट के सशक्त दावेदार हैं.

बरोदा के लिए योगेश्वर दत्त का दांव, पहलवानों के साथ सीएम से मुलाकात कर पेश की दावेदारी

वहीं योगेश्वर दत्त के सपोर्ट में आए खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों की इच्छा है कि योगेश्वर दत्त को बरोदा से टिकट मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि आलाकमान के पास भेजे गए पैनल में योगेश्वर का नाम भी है. खिलाड़ियों की इन भावनाओं से भी आलाकमान को अवगत करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय

बता दें कि, बुधवार को दिन भर बीजेपी की ओर से बैठकों का दौर जारी रहा था. वहीं इन बैठकों के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा था कि गुरुवार को बीजेपी बरोदा उपचुनाव के उम्मीदवार का ऐलान कर देगी. हरियाणा बीजेपी की तरफ से बीजेपी आलाकमान को 4 नामों का पैनल दिया गया है. उम्मीदवार बीजेपी का होगा या जेजेपी का इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details