नई दिल्ली/चंडीगढ़ः विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मजबूती को और बढ़ावा देते हुए ओलंपिक पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हो गए. योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होते ही सबसे पहले ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या कारण रहे हैं. बता दें ओलंपिक मेडलिस्ट और स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने उन्हें पटका पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
'जनता की सेवा के लिए राजनीति ज्वाइन की'
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ओलंपिक पदक विजेता और स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल का जवाब देते हुए रेसलर ने बताया कि देश की सेवा और जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में उतनी छूट नहीं होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में एक प्रॉपर फिल्ड में आपको काम करना होता है और इस दौरान जनता की सेवा के लिए ज्यादा समय भी नहीं मिलता. जिसको देखते हुए राजनीति के क्षेत्र में आया हूं.
'निःस्वार्थ भाव से ज्वाइन की पार्टी'
आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा चुनाव लड़वाने के सवाल पर योगेश्वर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है. मैं निःस्वार्थ भाव से पार्टी में आया हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी काम सौंपेगी उसे मैं अपनी जिम्मेदारी समझकर निभाऊंगा. वहीं राजनीति के क्षेत्र में करियर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी पॉलिटिक्स ज्वाइन करता है, उसका भी राजनेता बनने का सपना होता है. उन्होंने कहा कि समय आने पर सबको मिलता है और मुझे भी मिल जाएगा. योगेश्वर दत्त ने कहा है कि राजनेता बनने के लिए पहले देश की सेवा और जनता की सेवा करनी होती है. इसके अलावा अपनी मेहनत से कोई राजनेता बनता है.
...तो इसलिए ज्वाइन की बीजेपी
किसी और राजनीतिक दल की जगह बीजेपी को चुनने के सवाल को लेकर योगेश्वर दत्त ने कहा कि बीजेपी और उनके विचार मिलते-जुलते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना, नीतियां और ईमानदारी से वो प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री के काम करने का तरीका, ईमानदारी और काम में पारदर्शिता से वो प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने उन्हें प्रभावित किया और इसलिए वे बीजेपी में शामिल हुए.