चंडीगढ़: मंगलवार को पूर्व रेसलिंग खिलाड़ी योगेश्वर दत्त हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंन स्पष्ट किया कि वो राजनीति के क्षेत्र आगे बढ़ेंगे और लोगों की सेवा करेंगे. योगेश्वर दत्त ने कहा की खेल मंत्री संदीप सिंह से चर्चा हुई है की जिस गांव में जो खेल है उसको बढ़ावा देना है.
'गांव-दिहात पर होगा ज्यादा फोकस'
उन्होंने कहा कि गांव दिहात में जो खेल हैं उसपर फोकस होकर ज्यादा सुविधा देने को लेकर चर्चा हुई है. योगेश्वर दत्त ने कहा की कैसे गांव दिहात के खेल पर सुधार किया जाए, हमे उसको आगे बढ़ाना है. जिस गांव में कोचिंग की जरूरत या खेल के समान की जरूरत हो उसको पूरा करना बहुत जरूरी है.
गृह मंत्री अनिल विज से मिले योगेश्वर दत्त, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- पानीपत: हैदराबाद रेप केस से वकीलों में रोष, दुष्कर्म आरोपियों का केस नहीं लड़ने की खाई शपथ
वहीं योगेश्वर दत्त ने सुझाव दिया है की खिलाड़ियों के लिए अलग से कोटा इजात किया था ग्रुप सी और ग्रुप डी. उसपर जल्दी से जल्दी काम हो ताकि खिलाड़ियों को उसका फायदा मिल सके. वहीं योगेशवर दत्त ने कहा की वो अकेडमी चलाते हैं जिसमें 150 बच्चे हैं जिसमें खिलाड़ियों को पूरी सुविधा दे रहे हैं, ताकि ऑलम्पिक या वर्ल्ड कप में मेडल लेकर देश का नाम रोशन करें.
गौरतलब है कि योगेश्वर दत्त हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए. हालांकि, योगेश्वर दत्त ने स्पष्ट किया है कि अब राजनीति में रहकर ही लोगों की सेवा करेंगे.