चंडीगढ़:कृषि कानूनों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति की वर्किंग कमेटी के सदस्य योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. योगेंद्र यादव ने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद को किसानों का हमदर्द बताते हैं जबकि दूसरी तरफ महाभारत के शिखंडी की भूमिका निभा रहे हैं.
योगेंद्र यादव ने कहा कि अकाली दल के भाजपा से अलग होने पर कहा कि पंजाब ने पहला विकेट गिरा दिया, जबकि दूसरा विकेट हरियाणा का बॉलर गिराएगा. यानी दुष्यंत चौटाला भी बीजेपी से अलग हो जाएंगे.
ये है आगे की रणनीति
योगेंद्र यादव ने बताया कि 14 अक्टूबर को एमएसपी अधिकार दिवस बनाया जाएगा. जबकि 26 नवंबर को दिल्ली चलो का आह्वान किया है. योगेंद्र यादव का दावा है कि सड़क पर आंदोलन कर इन कानूनों को वापस करवाएंगे.
योगेंद्र यादव ने कहा कि 6 अक्टूबर को सिरसा में 17 किसान संगठन हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मांगेंगे. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद को चौधरी देवीलाल का वंशज बताते हैं जबकि एक भी कद्दावर किसान नेता इस कानून के पक्ष में नहीं है. वहीं भाजपा के आरएसएस का किसान संघ भी इसके समर्थन नहीं कर रही है.