नई दिल्ली: राज्य सभा में कृषि विधेयक पारित होने से पहले चर्चा और वोटिंग के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों के नेता जहां आरोप लगा रहे हैं कि संसद की कारवाई और वोटिंग प्रक्रिया लोकतांत्रिक रूप से नहीं हुई. हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच दो विधेयक पारित हो गए, लेकिन अब सदन की कार्रवाई के दौरान उपसभापति हरिवंश राय की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
विपक्ष के बाद अब हरिवंश राय के करीबी मित्र और स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने भी उनकी भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें इस्तीफा देने तक की सलाह दे दी है. योगेंद्र यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आज का दिन देश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. योगेंद्र यादव ने उपसभापति के लिए ये शब्द कहे हैं.
आज जो आपके नेतृत्व में राज्यसभा में हुआ. वो इस देश के इतिहास में काला अध्याय है. जब-जब देश का किसान इतिहास देखेगा. वो आज राज्यसभा में हुए कांड को याद करेगा. आपका नाम आएगा. मेरे जैसे दोस्तों का सर शर्म से झुक जाएगा.