चंडीगढ़: हरियाणा और चंडीगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 29 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:Floods in Haryana: हरियाणा में बाढ़ प्रभावितों के लिए थोड़ी राहत, यमुना समेत सभी नदियों का जल स्तर स्थिर, इन 3 जिलों पर संकट बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब हरियाणा के जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होगी. विभाग के अनुसार हरियाणा के कुछ-कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था. इसके साथ ही यमुनानगर में 39 एमएम, झज्जर में 30 एमएम, पानीपत में 16 एमएम, कुरुक्षेत्र में 15 एमएम के करीब बारिश दर्ज की गई. इन सभी जिलों में लगातार बादल छाए हुए हैं. वहीं, मंगलवार को हरियाणा में सबसे अधिक तापमान बोपानी में 38.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. वहीं, अंबाला जिले में सबसे कम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में मौसम में बदलाव देखे जाएंगे. इसके चलते सभी पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. वहीं, हरियाणा में आने वाले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में 29 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, मनमोहन सिंह का कहना है कि क्लाइमेट चेंज के साथ-साथ ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते भी इस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:Flood Alert In Haryana: उफान पर यमुना, पानीपत-फरीदाबाद-करनाल में बाढ़ के हालात, गांव खाली करा रहा है प्रशासन
बता दें कि, पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है. नदियां उफान पर हैं यमुना का जलस्तर एक बार फिर से खतरे से निशान से ऊपर पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, हांसी, हिसार, नारनौंद, फतेहाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, घरौंडा, करनाल, इंद्री, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, टोहाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली और नारायणगढ़ में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.