हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Year Ender 2021: हरियाणा में अपराध की बड़ी वारदातें, जिनसे दहल गया था पूरा प्रदेश - Three People Death In Jind

हरियाणा खेलों का प्रदेश है, मेलों का प्रदेश है, लेकिन अपराध के मामले में भी इसका कोई सानी नहीं है. साल 2021 में ऐसी कई बड़ी वारदातें (Big Crime Stories In Haryana) हुईं, जिसने क्राइम का नया पैमाना सेट किया. खुले आम महिला खिलाड़ी की हत्या हो, चाहे समलैंगिक प्यार के खुमार में अपने ही परिवार को मौत के घाट उतारने की वारदात. 2021 कई रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात से दहल उठा.

big crime stories in haryana
हरियाणा में अपराध की बड़ी वारदातें

By

Published : Dec 23, 2021, 6:00 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 12:49 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में साल 2021 के दौरान ऐसे कई अपराध (Haryana Big Crime News) हुए, जिन्होंने पूरे प्रदेश को तो सन्न किया ही साथ ही हरियाणा पुलिस को भी हलकान कर दिया. कई ऐसी वारदात भी हुई जिन्होंने राजनीतिक बवाल भी खड़ा कर दिया और लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा. साल 2021 में हुई इन वारदातों को कहीं बदमाशों ने अंजाम दिया तो कहीं अपने ही कातिल निकले.

26 मार्च, 2021:फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने निकिता तोमर हत्याकांड (Nikita Tomar Murder Case) के दो आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई. दोनों पर कोर्ट ने 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. कोर्ट ने हत्याकांड में तौसीफ को हथियार उपलब्ध कराने वाले तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को बरी कर दिया है. इस मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ा और प्रदेश में 'धर्मांतरण कानून' बनाने का मुद्दा भी उठा.

दरअसल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली निकिता तोमर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही थी. वो अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल इयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वो परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की. जब निकिता ने विरोध किया तो तौसीफ ने उसको गोली मार दी. जिससे निकिता की मौत हो गई थी. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करके तौसीफ और रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

निकिता तोमर को सरेआम सड़क पर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा गया

पूरी खबर पढ़ें-निकिता हत्याकांड: दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

4 मई, 2021: इस साल मई महीने में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) पर दिल्ली के छत्रसाल स्टोडियम में सोनीपत के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (sagar dhankhar murder case) और उसके दोस्त अमित कुमार को पीटने का आरोप लगा. इस मामले में सुशील पहलवान सहित दर्जन भर आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. जुलाई महीने में इस हत्याकांड को लेकर आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया. सागर हत्याकांड का मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील पहलवान जेल में बंद है. फिलहाल केस अभी अदालत में विचाराधीन है.

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ हत्याकांड की सीसीटीवी वीडियो

पूरी खबर पढ़ें-सागर हत्याकांड: हथियारबंद बदमाश कर रहे सागर के परिजनों का पीछा! सुशील से बताया जान का खतरा

24 अगस्त, 2021: गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में 24 अगस्त को एक रिटायर फौजी ने कथित तौर पर अपनी पुत्रवधु समेत अपने घर में रह रहे किराएदार के परिवार को मौत के घाट (Gurugram retired armyman killed four people) उतार दिया और उसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी के बयान के बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची तो एंट्री गेट से लेकर पूरे घर में बस खून ही खून बिखरा पड़ा था. ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पुलिस पहुंची, जहां सुनीता यादव की लाश पड़ी थी. सुनीता आरोपी राय सिंह की बहू थी. वहीं पहली मंजिल के कमरे में फर्श पर कृष्ण तिवारी की लाश पड़ीं थी.

बता दें कि जांच के बाद आरोपी पूर्व फौजी राव राय सिंह को भौंडसी जेल भेज दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद जेल में राव राय सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. जेल प्रशासन का दावा है कि आरोपी राय सिंह ने भौंडसी जेल के शौचालय में आत्महत्या की थी.

गुरुग्राम में रिटायर्ड फौटी ने शक के बिनाह पर बहु और किराएदार के परिवार को उतारा मौत के घाट

पूरी खबर पढ़ें-चार लोगों की हत्या के आरोपी रिटायर्ड फौजी ने जेल में की आत्महत्या

27 अगस्त, 2021:रोहतक में इसी साल प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप (Rohtak wrestler family murdered), उसकी पत्नी, बेटी और सास को मौत के घाट उतारने की दहलानेव वाली घटना भी हुई. अरोपी कोई बाहर का नहीं बल्कि खुद प्रदीप का बेटा अभिषेक ही निकला. पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि 20 साल के इकलौते बेटे ने ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा है. जांच में पाया गया कि उसके पिता ने अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटी को दे दी थी. आरोप है कि आरोपी बेटा अभिषेक गे था. वो लड़के से शादी करना चाहता था लेकिन घर वाले इसके खिलाफ थे.

27 अगस्त, 2021 की दोपहर को विजयनगर कॉलोनी में रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, साथ रोशनी और बेटी तमन्ना को घर में घुसकर गोली मारी (Rohtak Vijay Nagar Colony Murder) गई थी. बबलू, बबली और रोशनी की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि बेटी तमन्ना ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू एक गे था, जिसका एक समलैंगिक साथी के साथ अफेयर था.

रोहतक हत्याकांड में बेटा ही निकला परिवार को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी

पूरी खबर पढ़ें-रोहतक हत्याकांड: पुलिस का खुलासा, लिंग बदलवाने को विदेश भागना चाहता था आरोपी

11 नवंबर, 2021: हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर गांव में 'सुशील कुमार कुश्ती अकादमी' में एक महिला पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya murder case) और उसके भाई सूरज (18) की एक कोच और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुशील कुमार के नाम से चलने वाली अकादमी में आग लगा दी.

वारदात के 10 दिन में ही सोनीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी कोच पवन, उसकी पत्नी और साला समेत कोच पवन के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात ने भी पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी और खींचा. लगातार आपराधिक गतिविधियों की खबरों से हरियाणा के अखाड़ों की छवि भी राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हुई.

निशा दहिया और उसके भाई का गांव के श्मशान घाट में एक साथ किया गया अंतिम संस्कार

पूरी खबर पढ़ें-हरियाणा: निशा दहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोच पवन ने सरेंडर किया

20 दिसंबर, 2021:साल के आखिरी में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ने प्रदेश को एक बार फिर दहला दिया. जिला हिसार के अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (five family members death in hisar) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला. घर के मुखिया रमेश के सुसाइड नोट और उसके सामाजिक सर्कल में पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया है कि वह इस वारदात को अंजाम देने के लिए 3 दिन से तैयारी कर रहा था. मोक्ष के लिए उसने पूर्णमासी की चांदनी रात को चुना और परिवार की हत्या करके उसने उस कमरे में धार्मिक क्रियाएं भी की.

हिसार के अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, दिवार पर लिखा था सब सो रहे हैं अब शांति है.

पूरी खबर पढ़ें-हिसार में 5 मौत का मामला: घर के मुखिया ने मोक्ष के लिए चुनी पूर्णमासी की रात, दीवार पर लिखा- 'सब सो रहे हैं, अब शांति हैं'

22 दिसंबर, 2021:जिला जींद के धनौरी गांव में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश फंदे पर लटकी मिली (Three People Death In Jind) है. घटना का पता चलते ही पुलिस समेत पूरा गांव सन्न है. एक महीने में एक ही परिवार के चार सदस्य आत्महत्या कर चुके हैं. मृतकों में पति, पत्नी और उसका बेटा शामिल है. सुसाइड से पहले तीनों मां- बेटा और बाप फेसबुक पर लाइव आए. इस दौरान बेटे ने फेसबुक पर कहा था कि हम हत्यारे नहीं हैं.

बता दें कि करीब 1 महीने पहले ओमप्रकाश के भाई बलराज ने अपने खेत में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले को इसी हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. लोगों के मुताबिक करीब 1 महीने पहले गांव के ही व्यक्ति नन्हा का शव नहर में मिला था. नन्हा के परिजन मृतक ओमप्रकाश और उसके भाई बलराज पर शक जता रहे थे.

बेगुनाही साबित करने के लिए दे दी जान, घर के अंदर फंदे पर लटके मिले तीन शव

पूरी खबर पढ़ें-हरियाणा: बेगुनाही साबित करने के लिए दे दी जान, घर के अंदर फंदे पर लटके मिले तीन शव

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details