हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर जहरीली शराब कांड पर सियासी घमासान, विपक्ष के निशाने पर सरकार, ज्यूडिशियल जांच की मांग

Yamunanagar Hooch Tragedy यमुनानगर जहरीली शराब कांड पर हरियाणा में सियासी घमासान जारी है. इस मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है. विपक्ष के नेता शराब कांड में लगातार ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग कर रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि यमुनानगर शराब मामले में हर लीड पर कार्रवाई हो रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

Yamunanagar Hooch Tragedy
यमुनानगर जहरीली शराब कांड पर सियासी घमासान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 2:13 PM IST

यमुनानगर जहरीली शराब कांड पर सियासत

चंडीगढ़: यमुनानगर शराब कांड में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. वहीं, यमुनानगर जहरीली शराब मामले में हरियाणा का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. इस मामले में विपक्ष के निशाने पर सरकार है तो वहीं सरकार इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 20 पहुंच गया है, जिनमें से 18 यमुनानगर और 2 अंबाला में मौत हुई है. इस मामले में 13 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

आप के निशाने पर सरकार: आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर कहते हैं 'मनोहर लाल सरकार के 9 साल में 500 से ज्यादा लोगों की नकली शराब से मौत हुई है. यमुनानगर में 20 से 24 लोग नकली शराब से जान गंवा चुके हैं. सरकार अभी भी गंभीर नहीं है. सरकार के संरक्षण में नशे का रैकेट चल रहा है और दूसरी पार्टियों के लोग भी इसमें शामिल हैं. सरकार सच्चाई को छुपाने के लिए गलत आंकड़े पेश कर रही है. हमारी मांग है कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे.'

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग: इससे पहले हरियाणा आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा नकली शराब मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग कर रहे हैं. वे आरोप लगा रहे हैं कि यह कारोबार कांग्रेस नेता और जेजेपी नेता के बेटे की सांठगांठ से चल रहा था. उनका कहना है कि हरियाणा में बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है. यह शराब घोटाला हजारों करोड़ रुपए का है.

क्या कहती है कांग्रेस?: इधर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं कि जिस पार्टी के नेता का इस सब मामले में नाम आ रहा था उसे पार्टी से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार इस तरह के मामलों में लीपा पोती करने की कोशिश कर रही है. अब से पहले भी जो इस तरह के मामले सामने आए थे, उनमें भी सरकार ने पर्दा डालने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि सिर्फ यमुनानगर और अंबाला में हुए जहरीली शराब कांड के मामले की ही नहीं बल्कि इससे पहले जो मामले जहरीली शराब पीने से मौत के प्रदेश में हुए हैं, उन सब की ज्यूडिशियल इंक्वारी की जाए.

यमुनानगर शराब मामले में हर लीड पर हो रही कार्रवाई- अनिल विज: वहीं, इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं की तरफ से सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले में हमने आरोपी पकड़े हैं, लेकिन कांग्रेस राज में तो कभी आरोपी पकड़े भी नहीं जाते थे. अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर मामले में हर लीड पर कार्रवाई हो रही है और अधिकतर आरोपी पकड़े जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पूरी कार्रवाई की जा रही है. यदि जांच में कुछ संदिग्ध आता है तो सरकार बुलडोजर की कार्रवाई भी करेगी.

क्या कहते हैं मुख्यमंत्री के ओएसडी?: वहीं, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग पर कहा कि हमें हरियाणा की जांच एजेंसियों पर भरोसा है. इसमें 2 नेताओं के नाम आए हैं जो दूसरे पार्टियों से संबंध रखते हैं. जवाहर यादव ने कहा कि इसमें हरियाणा के गृह मंत्री का भी बयान आया है. प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर शराब कांड में पुलिस की 23 जगहों पर मेगा रेड, 13 लोगों को किया गया अरेस्ट, शराब जब्त कर लिए गए सैंपल

ये भी पढ़ें:क्या अंतिम संस्कार के बाद भी राख से मिल सकती है ज़हरीली शराब पीने की जानकारी, एक्सपर्ट्स का क्या है ओपिनियन ?

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद

Last Updated : Nov 15, 2023, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details