हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

WFI के चुनावी नतीजों के बाद साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान, जीत के बाद बोले संजय सिंह - कुश्ती करने वाले कुश्ती कर रहे हैं, जो राजनीति करना चाहते हैं,वे राजनीति करें - बृजभूषण शरण सिंह

Wrestling Federation of India Elections: आज भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए.बृजभूषण शरण सिंह खेमे के संजय सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जीत लिया है. चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के खेमे में जश्न का माहौल है. आज दिल्ली स्थित बृजभूषण शरण सिंह के घर पर जमकर जश्न मनाया गया. वहीं संजय सिंह ने कहा है कि जिनको कुश्ती करनी है वो कुश्ती कर रहे हैं, जो राजनीति करना चाहते हैं वे राजनीति करें. इस बीच पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस की और साक्षी मलिक ने तो कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया.

Indian wrestling association elections
संजय सिंह ने जीता भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:27 PM IST

चंडीगढ़: आज भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए . प्रधान पद के लिए बृजभूषण शरण सिंह खेमे की तरफ से संजय सिंह और दूसरी तरफ राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान अनिता श्योराण मैदान में थे. संजय सिंह ने अनिता श्योराण को हराकर भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जीत लिया है. जानकारी के मुताबिक संजय सिंह यूपी के चंदौली जिले के रहने वाले हैं और बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं. जीत के बाद बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये देश के उन हजारों पहलवानों की जीत है जिन्हें पिछले 7-8 महीनों में संघर्ष करना पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनको कुश्ती करनी है वो कुश्ती कर रहे हैं, जो राजनीति करना चाहते हैं वे राजनीति करें. इस बीच पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस की और साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया.

अनिता श्योराण को सिर्फ 7 वोट : आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के चुनाव में कुल 47 वोट डाले गए थे. इनमें से संजय सिंह को जहां 40 वोट मिले तो वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रही हरियाणा की पहलवान अनिता श्योराण को सिर्फ 7 वोट ही मिल सके. इस बीच संजय सिंह की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह के खेमे में खुशी का माहौल है. दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर समर्थकों ने जमकर जीत का जश्न मनाया और खूब पटाखे फोड़े.

साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का किया ऐलान : आपको बता दें भारतीय महिला पहलवानों ने Wrestling Federation of India के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद भारतीय पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया इस आंदोलन के प्रमुख थे. नतीजे आने के बाद दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हरियाणा के पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव से वे खुश नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बृजभूषण का राइट हैंड अब अध्यक्ष है और धीरे-धीरे बृजभूषण शरण सिंह को भी कोर्ट से बरी करवा दिया जाएगा. पहलवान साक्षी मलिक ने इस दौरान कुश्ती छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ में महिला अध्यक्ष की उन्होंने मांग की थी. खेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिया था. उनकी लड़ाई अब आगे भी जारी रहेगी. बजरंग पूनिया ने कहा कि बेटियों को तोड़ने का काम अब भी चल रहा है.

रो पड़ीं साक्षी मलिक : वहीं कुश्ती को अलविदा कहने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बाहर निकलते वक्त पहलवान साक्षी मलिक अपनेआप को संभाल नहीं सकी और रो पड़ी. उनके आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे.

योगेश्वर दत्त ने दी बधाई :वहीं ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह और अन्य पदाधिकारियों को जीत की बहुत बहुत बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि संजय सिंह और बाकी पदाधिकारियों को जीत पर बहुत-बहुत बधाई. आशा है देश में कुश्ती अब दोबारा से सुचारू रूप से खेल के उत्थान और प्रगति के साथ निरंतर आगे बढ़ेगी.

जीत के बाद क्या बोले बृज भूषण शरण सिंह : वहीं WFI चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि वे जीत का श्रेय देश के पहलवानों और WFI के सचिव को देना चाहते हैं...उन्हें उम्मीद है कि नई फेडरेशन के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी.

बृजभूषण ने खुद को बताया था बेकसूर :अभी बृजभूषण के खिलाफ अदालत में मामला चल रहा है. इस पूरे मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को बेकसूर बताया है. बृजभूषण ने कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी पहलवान को परेशान नहीं कर रहे, बल्कि पहलवान खुद परेशान हो रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर आरोप लगाया था कि बृजभूषण उन्हें परेशान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों की नई तारीखों का ऐलान होते ही एक्शन में आए पहलवान, जानिए कौन सी बड़ी बात बोली

ये भी पढ़ें- भारतीय कुश्ती संघ को बड़ा झटका, विश्व कुश्ती संघ ने रद्द की सदस्यता

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details