चंडीगढ़: आज भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए . प्रधान पद के लिए बृजभूषण शरण सिंह खेमे की तरफ से संजय सिंह और दूसरी तरफ राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान अनिता श्योराण मैदान में थे. संजय सिंह ने अनिता श्योराण को हराकर भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जीत लिया है. जानकारी के मुताबिक संजय सिंह यूपी के चंदौली जिले के रहने वाले हैं और बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं. जीत के बाद बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये देश के उन हजारों पहलवानों की जीत है जिन्हें पिछले 7-8 महीनों में संघर्ष करना पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनको कुश्ती करनी है वो कुश्ती कर रहे हैं, जो राजनीति करना चाहते हैं वे राजनीति करें. इस बीच पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस की और साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया.
अनिता श्योराण को सिर्फ 7 वोट : आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के चुनाव में कुल 47 वोट डाले गए थे. इनमें से संजय सिंह को जहां 40 वोट मिले तो वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रही हरियाणा की पहलवान अनिता श्योराण को सिर्फ 7 वोट ही मिल सके. इस बीच संजय सिंह की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह के खेमे में खुशी का माहौल है. दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर समर्थकों ने जमकर जीत का जश्न मनाया और खूब पटाखे फोड़े.
साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का किया ऐलान : आपको बता दें भारतीय महिला पहलवानों ने Wrestling Federation of India के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद भारतीय पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया इस आंदोलन के प्रमुख थे. नतीजे आने के बाद दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हरियाणा के पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव से वे खुश नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बृजभूषण का राइट हैंड अब अध्यक्ष है और धीरे-धीरे बृजभूषण शरण सिंह को भी कोर्ट से बरी करवा दिया जाएगा. पहलवान साक्षी मलिक ने इस दौरान कुश्ती छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ में महिला अध्यक्ष की उन्होंने मांग की थी. खेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिया था. उनकी लड़ाई अब आगे भी जारी रहेगी. बजरंग पूनिया ने कहा कि बेटियों को तोड़ने का काम अब भी चल रहा है.
रो पड़ीं साक्षी मलिक : वहीं कुश्ती को अलविदा कहने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बाहर निकलते वक्त पहलवान साक्षी मलिक अपनेआप को संभाल नहीं सकी और रो पड़ी. उनके आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे.