हरियाणा

haryana

Wrestlers Mahapanchayat: बैरिकेड्स लगाकर टिकरी बॉर्डर सील, किसानों और महिलाओं को रोकने की पूरी तैयारी

By

Published : May 27, 2023, 11:33 PM IST

Updated : May 27, 2023, 11:44 PM IST

कई राजनीतिक पार्टियों के विरोध के बीच प्रधानमंत्री मोदी 28 मई यानी कल नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन पहलवानों ने भी नई संसद भवन के सामने महिलाओं की महापंचायत का ऐलान किया है. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़े सुरक्षा इंतजाम (Tikri border sealed) किए गए हैं.

Wrestlers Mahapanchayat
Wrestlers Mahapanchayat: टिकरी बॉर्डर किया गया सील

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. जिसके चलते दिल्ली में अब सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है. बड़े बड़े सीमेंट के पत्थर लगाए जा रहे हैं. जिससे दिल्ली की सीमा को सील कर दिया जाएगा. जिस तरह से किसान आंदोलन को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगाए गए थे पत्थर, ठीक उसी तरह से इस बार भी दिल्ली की सीमाओं को सील किया जा रहा है. टिकरी बॉर्डर पर भी तमाम तैयारियां कर ली गई हैं.

बता दें कि सरकार किसानों और महिलाओं को रोकने की पूरी तैयारी में है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस प्रशासन अलर्ट है. टिकरी बॉर्डर पर क्रेन की मदद से बड़े-बड़े पत्थर लाए जा रहे हैं. किसानों और महिलाओं ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत का ऐलान किया था. जिसके बाद से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, हरियाणा के तमाम जिलों से शाम को महिलाओं के कई जत्थे दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में खिलाड़ियों के समर्थन में 28 मई को महिला पंचायत, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आप नेता ने लगाए ये आरोप

अब दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है. अभी टिकरी बॉर्डर पर रास्ते को संकरा किया गया है. सुबह तक इसे पूरी तरह से सील किया जा सकता है. बता दें कि बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से धरने पर बैठे पहलवानों ने भी 28 मई को नए संसद भवन के पास महिला पंचायत करने का ऐलान किया था, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को महिला पंचायत की अनुमति नहीं दी.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में दहिया खाप की बैठक: पहलवानों के समर्थन में सरकार को दी चेतावनी, कही ये बड़ी बात

पहलवानों की महिला पंचायत में 30 से ज्यादा खाप पंचायतों ने भी शामिल होने की बात कही है. जिसे देखते हुए संसद भवन इलाके के चारों तरफ भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. काफी संख्या में बैरिकेडिंग भी लगाई गई है.

Last Updated : May 27, 2023, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details