हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बबीता फोगाट के बाद अब ये पहलवान भी उतर सकता है 'चुनावी दंगल' में, मनोहर लाल से की मुलाकात - Wrestler Yogeshwar Dutt meet manohar lal

कयास लगाए जा रहे हैं जाने-माने पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. योगेश्वर दत्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है. योगेश्वर दत्त और मुख्यमंत्री के बीच ये मुलाकात हरियाणा भवन में हुई.

योगेश्वर दत्त (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 24, 2019, 10:19 PM IST

चंडीगढ़:बबीता फोगाट के अलावा अब एक और पहलवान हरियाणा की राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पहलवान योगेश्वर दत्त इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का चुनाव लड़ सकते हैं.

मनोहर लाल से योगेश्वर दत्त की मुलाकात
योगेश्वर दत्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है. योगेश्वर दत्त और मुख्यमंत्री के बीच ये मुलाकात हरियाणा भवन में हुई. हालांकि जब पहलवान योगेश्वर दत्त से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो सीएम से ऑफिशियल काम से मिलने आए थे.

विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं योगेश्वर दत्त
सूत्रों के मुताबिक पहलवान योगेश्वर दत्त बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा कि योगेश्वर दत्त गोहाना या फिर बड़ौदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

कौन हैं पहलवान योगेश्वर दत्त?

  • योगेश्वर दत्त हरियाणा के रहने वाले एक जाने माने भारतीय कुश्ती खिलाड़ी हैं.
  • उन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक्स 2012 में कुश्ती की 60 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
  • योगेश्वर दत्त 2014 में स्कॉटलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
  • 2012 में भारत सरकार ने उन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • उन्होंने 2018 में कुश्ती से संन्यास लिया.

ये भी पढ़िए: बबीता फोगाट EXCLUSIVE: दंगल गर्ल ने बताया किस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

बबीता भी उतर चुकी हैं चुनावी मैदान में
बता दें कि 'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट भी इस बार बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं. महिला रेसलर बबीता फोगाट ने राजनीति में आने से पहले ही 8 अगस्त को पुलिस की एसआई के पद से इस्तीफा आला अधिकारियों को भेजा था. जिसके बाद बबीता ने 12 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन की थी. बबीता का रिजाइन 10 सितम्बर को मंजूर कर लिया गया. जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि बबीता को बीजेपी द्वारा विधानसभा का चुनाव लड़वाया जाएगा. इन चर्चाओं पर बबीता फोगाट ने सहमति प्रकट करते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details