हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का डंडे से पीटने का वीडियो आया सामने

सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोप में पहलवान सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच छत्रसाल स्टेडियम का वायरल वीडिया सामने आया है. जिनमें सुशील कुमार पहलवान सागर को मारते दिखाई दे रहे हैं.

सागर धनखड़ हत्याकांड
छत्रसाल स्टेडियम की तस्वीर

By

Published : May 27, 2021, 9:56 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:27 AM IST

चंडीगढ़:पहलवानसुशील कुमार(wrestler sushil kumar) पर सागर धनखड़ की हत्या (sagar dhankar murder) का आरोप है. अब छत्रसाल स्टेडियम की उस रात की वीडियो सामने आया है. जिसमें सुशील और उनके कुछ दोस्त सागर को मारते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सुशील के हाथ में डंडा देखा जा सकता है.

वीडियो (sagar dhankar murder video) में पहलवान सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ सागर धनखड़ को मारते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस के पास पहले दिन से मारपीट की वीडियो है. एफएसएल की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वीडियो से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का डंडे से पीटने का वीडियो आया सामने

जानकारी के अनुसार बीते 4 मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम पर सुशील और उनके कुछ साथियों ने सागर धनखड़ की पिटाई की थी. इस पिटाई का वीडियो भी बनाया गया था जो अब वायरल हो रहा है. सुशील के हाथ में साफ तौर पर डंडा देखा जा सकता है. वीडियो में सागर धनखड़ जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा है और उसे सुशील कुमार और दूसरे पहलवान घेर कर खड़े हैं.

ये भी पढ़िए:सागर हत्याकांडः क्या अब सुशील कुमार से छीन लिए जाएंगे ओलंपिक मेडल? जानिए क्या हैं IOC के नियम

बता दें कि इस पिटाई से सोनू और अमित घायल हुए थे जबकि सागर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में अबतक सुशील पहलवान सहित कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़िए:मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान

वीडियो सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य
पहलवान सागर की हत्या के मामले में सुशील के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य यही वीडियो है जिसमें वो साफ तौर पर सागर और उसके साथियों की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील के अपराध को साबित करने के लिए ये वीडियो बेहद महत्वपूर्ण है. एफएसएल से इसकी सत्यता की पुष्टि होना ये बताता है कि सुशील ने ही सागर की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस फिलहाल हत्याकांड से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी जोड़ने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़िए:पहलवान सुशील कुमार का विवादों से रहा है पुराना नाता, सागर हत्याकांड पहला मामला नहीं

Last Updated : May 28, 2021, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details