हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दंगल गर्ल गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, शेयर की दिल छू लेने वाली ममता भरी तस्वीर - हरियाणा खेल समाचार

देश की मशहूर महिला पहलवान गीता फोगाट मां बनने वाली हैं. गीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

मशहूर पहलवान गीता फोगाट प्रेगनेंट

By

Published : Sep 2, 2019, 10:46 PM IST

चंडीगढ़ःमशहूर महिला पहलवान गीता फोगाट मां बनने वाली हैं. गीता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है.

गीता ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपके अंदर एक नया जीवन पनपता है तो आप मां बनने का आनंद लेती हैं. गीता ने आगे लिखा कि जब उसकी पहली धड़कन सुनाई देती है और पेट में किक याद दिलाती है कि वो कभी अकेला नहीं है, आप जिंदगी को तब तक समझ नहीं सकते जब तक ये आपके अंदर नहीं पलती है'.

शूटर दादी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश की मशहूर शूटर दादी चंद्रो तोमर ने भी गीता को उनकी प्रेगनेंसी को लेकर बjrधाई दी है. दादी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लॉट्स ऑफ लव'

बता दें कि गीता फोगाट ने पहलवान पवन कुमार से नवंबर 2016 में शादी की थी. गीता 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं, इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details