चंडीगढ़: किसान आंदोलन को लेकर अब हर कोई अपना समर्थन कर रहा है. इस बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है और किसानों को समर्थन में लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की है.
किसानों को बजरंग पूनिया का समर्थन, कहा- ज़मीर अभी जिंदा है हमारा - बजरंग पुनिया किसान आंदोलन समर्थन
किसान आंदोलन को पहलवान बजरंग पुनिया ने समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को किसानों का साथ देने की अपील की.
Wrestler Bajrang Punia support farmers movement
पुनिया ने ट्वीट में लिखा कि सबका पेट भरने वाला अन्नदाता किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है सभी उनका साथ दो, उनकी आवाज बनो. उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति बाद में कर लेना पहले किसान के बेटे है किसान के घर जन्म लिया. अभी जमीर जिंदा है हमारा. किसान का साथ देना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान, यहीं से कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ी जाएगी लड़ाई