चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क में 2 फरवरी 2022 को वर्ल्ड वेटलेंड डे मनाया (Sultanpur National Park In Gurugram) जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा की जाएगी. कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ हरियाणा सरकार की साझेदारी में संपन्न होगा.
सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण समेत प्रदेश के सभी जल निकायों/झीलों की बहाली और कायाकल्प के लिए कार्य कर रहा है. इस मौके पर हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण पोस्टरों और मॉडल के जरिए तालाबों को रिस्टोर करने संबंधी कार्यों को प्रदर्शित करेगा. इसके साथ-साथ पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्राधिकरण की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यों और उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा.
प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण 23.10.2018 को अधिसूचित हुआ. स्थापना के बाद प्राधिकरण ने तालाबों में बहने वाले अपशिष्ट जल को पुर्नस्थापित करने, तालाबों को फिर से जीवंत करने के लिए कार्य कर रहा है. प्राधिकरण ने 18 हजार सात सौ 51 तालाबों का डेटा इक्कठा करके पोंड डेटा मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध करवाया है. उन्होंने बताया कि तालाबों में बहने वाले अपशिष्ट जल को वेटलेंड तकनीकों के माध्यम से उपचारित किया जा रहा है ताकि इन तालाबों का उपयोग मछली पालन, मवेशियों और सूक्ष्म सिंचाई के लिए किया जा सके. तालाबों की गंदगी को साफ करने से पानी का संरक्षण होगा. इससे भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा और पानी की कमी को रोका जा सकेगा.