चंडीगढ़: अक्सर ये माना जाता है कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद सामान्य जीवन जीना मुश्किल होता है, लेकिन चंडीगढ़ की रहने वाले दंपत्ति प्रवीण कुमार रत्न और उनकी पत्नी रूपा अरोड़ा ने इस धारणा को गलत साबित किया है. ये दंपत्ति 17 से 23 अगस्त तक यूके में होने वाले वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली है.
वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में लेंगे हिस्सा
हालांकि भारत से इन गेम्स में कुल 14 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, लेकिन ये पहला मौका होगा जब देश से कोई दंपत्ति इसमें हिस्सा लेगा. अंगदान को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स वर्ष 1978 से हर दो साल बाद अलग-अलग देशों में करवाई जाती हैं. इसमें डोनर और रिसीपिएंट दोनों हिस्सा लेते हैं. इस बार ये गेम्स यूके में न्यू कैसल गेट में आयोजित होंगे. जिसमें 60 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. ये गेम्स अंगदान को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल बाद कराए जाते हैं.