हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व वर्षा दिवस: आपको पता है अगर बारिश ना होती तो क्या-क्या ना होता? - बारिश पर निर्भर है जीवन

पृथ्वी पर सारा जीवन वर्षा पर निर्भर है. बारिश दुनिया को खूबसूरत और हरा-भरा बनाती है. बारिश आज और भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण है.

world-rain-day
विश्व वर्षा दिवस

By

Published : Jul 29, 2021, 1:40 PM IST

चंडीगढ़:विश्व वर्षा दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है. 29 जुलाई दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए एक सामान्य दिन है, लेकिन वेंसबर्ग, पेनसिल्वेनिया के लोगों के लिए यह एक असाधारण दिन है जो हर साल पीढ़ी दर पीढ़ी मनाया जाता है. बारिश दुनिया को खूबसूरत और हरा-भरा बनाती है. बारिश आज और भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण है. बारिश इस धरती के लिए जीवन है, अगर बारिश ना होती तो कुछ भी ना होता, शायद इस धरती का अस्तित्व ही ना होता.

इस दिन को मनाने के लिए आपका किसान होना जरूरी नहीं है. इस दिन को मनाने के लिए कोई भी कुछ भी कर सकता है. यह एक ऐसा दिन है जो लंबे समय से मनाया जाता रहा है. वास्तव में, वर्षा दिवस पहली बार 1800 के अंत में मनाया गया था. उस समय, विलियम एलिसन नाम का एक फार्मासिस्ट था, जिसके पास वेन्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया की मुख्य सड़क हाई स्ट्रीट पर एक दवा की दुकान थी. उन्होंने टिप्पणी की कि हमेशा 29 जुलाई को बारिश होती है. इस समय मॉनसून ने कई राज्यों में दस्तक दे दी है. मानसून ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश से बाढ़ का खतरा! लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, दिल्ली को किया गया अलर्ट

सधारण बारिश तो बेहद रोमांचक होती है, लेकिन ज्यादा बारिश से कई जगहों पर बाढ़ का खतरा बन जाता है. आपको बता दें कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. लेकिन फिर भी बुधवार को पहले दिन हरियाणा से दिल्ली के डेढ़ लाख क्यूसेक पानी पार हुआ था. फिलहाल हिमाचल के डाकपत्थर से भी लगातार जलस्तर घटने की सूचना आ रही है. अब देखना होगा की मॉनसून के दौरान इस बार यमुना नदी में कितना पानी आएगा क्योंकि ये देश की राजधानी दिल्ली को सीधा प्रभावित करता है.

ये भी पढ़ें:अगर पहाड़ों में ऐसे ही जारी रही बारिश तो हरियाणा के इन जिलों में आ जाएगी बाढ़!

ABOUT THE AUTHOR

...view details