चंडीगढ़: शनिवार को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस (world environment day ) मनाया जा रहा है. चंडीगढ़ में भी पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया. जिसके तहत पीजीआई के कोविड अस्पताल (Covid-19 Hospital, Chandigarh) के परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों ने पौधे लगाए. इस मौके पर पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम भी मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रोफेसर जगत राम ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर एक पेड़ काटा जाता है तो उसकी जगह पर 10 पेड़ लगाए (Tree Planting) जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 दौरान लोगों को यह बेहतर तरीके से समझ आया कि पर्यावरण साफ हवा और ऑक्सीजन हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है.
'कोरोना काल में पेड़-पौधों का महत्व समझ आया'
प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को बताया जा सके, लेकिन साफ ऑक्सीजन तो हर इंसान को चाहिए और इसके लिए पेड़ लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिंग भी लगातार बढ़ रही है. ग्लेशियर पिघल रहे हैं. अगर हमें ग्लोबल वार्मिंग को रोकना है तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाए जाने चाहिए.
ये पढें-कोरोना वैक्सीन पर सुरजेवाला का सीएम मनोहर लाल से सवाल, किसी की मौत हो गई तो कौन होगा जिम्मेदार?
ऐसा भी देखा गया है कि लोग पेड़ तो लगा देते हैं, लेकिन बाद में उनकी देखभाल नहीं करते जिससे ज्यादातर को दें सूख जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग बढ़ चढ़कर पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें, क्योंकि पौधे लगाने का तभी फायदा है जब हम उनकी देखभाल भी करें.