चंडीगढ़: क्रिकेट का महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. वैसे तो भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों पर वर्ल्ड कप का बुखार अभी से चढ़ चुका है.
आप भी घर ला सकते हैं वर्ल्ड कप की ट्रॉफी! करना होगा ये काम - ICC Cricket World Cup 2019
ICC वर्ल्ड कम शुरू हो चुका है. वर्ल्ड कप का खुमार चंडीगढ़ पर भी चढ़ने लगा है. बाजारों में क्रिकेट प्रेमी जुटने लगे हैं.
अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी वर्ल्ड कप की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. बाजारों में क्रिकेट प्रेमियों को जुटना शुरू हो गया है. बाजार टीम इंडिया की जर्सी और ट्रॉफी से भरे हुए हैं. जिन्हें फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
दुकानदार इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चंडीगढ़ में एक क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी की हूबहू नकल तैयार की गई है और लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग विराट कोहली और धोनी की जर्सी की है.