चंडीगढ़:20 नवंबर को पूरे विश्व में क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिसीज डे यानी वर्ल्ड सीओपीडी डे मनाया जाएगा. सीओपीडी एक फेफड़े की बीमारी है.इस दिवस का उद्देश्य लोगों को फेफड़ों और सांस संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक करना है. क्योंकि इस बीमारी से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है.
पूरे विश्व में 25 करोड़ लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं
एक सर्वे के अनुसार दुनिया भर में इस समय 25 करोड लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. जबकि हर साल करीब 30 लाख लोगों की मौत इस बीमारी की वजह होती है. इस बीमारी के कारण भारत में ही लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
जहरीली हवा इस बीमारी का प्रमुख कारण
ये बीमारी दिल और कैंसर की बीमारी की तरह ही घातक है. इसका सबसे बड़ा कारण सांसों के साथ फेफड़ों में जाने वाला धुआं है. चाहे वह वायु प्रदूषण हो या धूम्रपान यह बीमारी धूम्रपान करने वाले लोगों को आम तौर पर अपनी चपेट में ले लेती है. इसके अलावा जो महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती हैं उन्हें भी इस बीमारी के लक्षण देखे गए हैं. वहीं शहरों में रहने वाले लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से यह बीमारी हो जाती है.