चंडीगढ़: बचपन में आपने खूब साइकिलिंग की होगी. फिर चाहे स्कूल जाने के लिए की हो या बाजार जाने के लिए. लेकिन की तो जरूर होगी, जो कि एक फन के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. साइकिल करना केवल एक फन ही नहीं, बल्कि साइकिलिंग करने से आपके सेहत में तंदुरुस्ती बनी रहती है. क्योंकि साइकिलिंग स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए एक शानदार कार्डियो एक्सरसाइज भी है. जिससे बॉडी में ताजगी बनी रहती है. साइकिलिंग करने से आसानी से वेट लॉस भी किया जा सकता है. आज के समय में लोगों की दिनचर्या में साइकिलिंग करना बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. ऐसे में जब 3 जून को विश्व भर में साइकलिंग डे मनाया जा रहा है, तो इसके फायदे जानना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
चंडीगढ़ में रजिस्टर साइकिल ग्रुप: बात करेंगे द ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ की जहां कुदरत के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. जिससे कारण यहां साइकिलिंग करने में डबल मजा आता है. यहां पर सड़कों के किनारे साइकिलिंग करने के लिए अलग से ट्रैक बनाए गए हैं. ऐसे में वर्ल्ड बाइसाइकिल डे के मौके पर यहां आपको रूबरू करवाते हैं एक साइकिल चलाने वाले ग्रुप से. जो शहर का एकलौता रजिस्टर साइकिल गुप्र है. जिसमें वर्किंग महिलाएं और पुरुष साइकिल पर घूमते हुए शहर के नजारों का आनंद तो लेते ही हैं, साथ ही अपनी सेहत को भी फिट रखने का संदेश देते हैं. बता दें कि इस ग्रुप के काम को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन तक शहर के बेहतर साइकिल ट्रैक बनाने के लिए इन साइकिलगिरों की मदद ले चुका है.
ऐसे हुई साइकिल गिरी ग्रुप की शुरुआत: आज के लाइफ स्टाइल में एक्सरसाइज का इंपोर्टेंट रोल रहता है. जो कि बीमारियों को कुछ हद तक ठीक कर देता है. लेकिन अगर आप शुरू से ही बेहतर एक्सरसाइज करते हैं, तो बीमारी होने के चांस काफी कम रह जाते हैं. इस धारणा को सही साबित करने के लिए चंडीगढ़ के डॉक्टरों द्वारा कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर साइकिल गिरी नाम का एक ग्रुप शुरू किया गया. आज के समय में इस ग्रुप में काफी लोग जुड़ चुके हैं. इस ग्रुप के साथ 8 साल से लेकर 73 साल तक के लोग जुड़े हुए हैं.
साइकिल डे की शुरुआत:क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड साइकिल डे की शुरुआत साल 2018 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी. जी हां 3 जून 2018 को आधिकारिक तौर पर विश्व साइकिल डे की शुरुआत न्यूयॉर्क से की गई थी. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों एथलीटों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था. उस दौरान साइकिल चलाने के महत्व और स्वास्थ्य को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया था.
क्यों की गई इस दिन की शुरुआत: संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, लोगों को साइकिल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. इस दिवस को मनाने के पीछे दुनियाभर के देशों को कई विकास रणनितियों पर ध्यान केंद्रित करने और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में साइकिल को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है. जो यात्री पैदल चलते हैं, उनकी सुरक्षा और साइकिल चालन की सुरक्षा को भी बढ़ावा देना इसका मकसद है. ताकि लोगों के बीच साइकिल का महत्व बढ़ सके और लोग इससे होने वाले फायदों का भी लाभ सकें.