चंडीगढ़: लोगों को HIV के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर (World Aids Day 2022) को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है. वर्तमान में HIV का कोई प्रभावी इलाज नहीं है. इस कारण आज भी लोग इसके वायरस से डरते हैं. पीजीआई के विशेषज्ञों को मानना है कि समय के साथ एचआईवी के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन इसके इलाज का स्वरूप जरूर बदल गया है. पहले जहां मरीज का इलाज शुरू करने के लिए चिकित्सक मरीज के शरीर में एक स्तर के गिरने का इंतजार करते थे.
वहीं अब मरीज के वायरस के संपर्क में आते ही उसका इलाज शुरू कर दिया जाता है. पीजीआई एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी व शोध के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रो. अमन शर्मा ने बताया कि एचआईवी शरीर में रोग और संक्रमण से लड़ने वाली महत्वपूर्ण कोशिकाओं को नष्ट कर व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है. उचित मेडिकल केयर से एचआईवी को नियंत्रित किया जा सकता है. ऐसे में इलाज की शुरुआत से ही मरीज को सतर्क रहते हुए उचित दवाएं लेनी चाहिए, इससे वह लंबे समय तक जीवित रह सकता है.
इस दौरान कोई भी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आता है तो वह सही समय पर इलाज लेकर इस संक्रमण से सुरक्षित हो सकता है. इसके साथ ही प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रो. अमन शर्मा ने बताया कि एचआईवी से जुड़े कई शोध समय-समय पर पीजीआई (Chandigarh PGI research) में किए जा रहे हैं. वहीं इनमें से एक सफल शोध न्यूरोलॉजिकल से जुड़ा था. पीजीआई में पंजाब से एक महिला आई थी. वह चलने फिरने के लायक भी नहीं थी. ऐसे में हमारी टीम ने एचआईवी से संबंधित मरीज जिसको न्यूरोलॉजिकल शिकायत भी थी.
उस मरीज के खून के साथ ही रीढ़ की हड्डी से फ्लूड निकालकर उसकी जांच की गई. उनके खून में वायरस नहीं मिला, लेकिन फ्लूड में हाई वायरल लोड यानी काफी ज्यादा मात्रा में संक्रमण पाया गया. इस जांच परिणाम के आधार पर डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को दी जाने वाली एआरटी को बदलते हुए, अगले चरण की एआरटी देनी शुरू की. इसका बेहतर परिणाम देखने को मिला. महिला मरीज की सेहत में तेजी से सुधार होता नजर आया. जो महिला व्हीलचेयर पे थी, वह अब चल पा रही थी.
पढ़ें:Rare Surgery : एचआईवी संक्रमित का सफल किडनी ट्रांसप्लांट