चंडीगढ़: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके स्व. दारा सिंह (dara singh) के छोटे बेटे अमरीक सिंह रंधावा की सेक्टर-4 स्थित कोठी की छत गिरने (chandigarh kothi lantern fall) से एक मजदूर घायल हो गया. घटना के समय कोठी में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा था. करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद मजदूर को निकाल लिया गया. उसके दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं. ये घटना शुक्रवार दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-4 स्थित कोठी नंबर-46 में छत गिरी हुई है. जिसमें एक मजदूर दबा हुआ है.
सूचना पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची तो पहली मंजिल की छत गिरने से दबा हुआ मजदूर जोर-जोर से चीख रहा था. जिसके बाद टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे लेंटर हटाकर मजदूर को सही सलामत बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान मजदूर के दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई.