हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया की कमान संभालेंगी महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को प्रेरणा देने वाली किसी महिला को अपना सोशल मीडिया अकाउंट देना चाहते हैं. इसके लिए MYGovIndia ट्विटर अकाउंट पर #SheInspiresUs के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के बारे में बताया जा रहा है.

women's will run social medi
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 8, 2020, 2:42 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार देंगे.

नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे पीएम

मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा. बता दें कि सरकार हर साल विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है.

किसे मिलेगी कमान?

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जिन महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी शेयर की गई हैं, उनमें से किसी को ही पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान मिलेगी. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि पीएम का ट्विटर अकाउंट चलाने का पहला अधिकार किस महिला को दिया जा सकता है.

पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट करेंगी महिलाएं

प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के प्रति सम्मान जताने के लिए सोशल मीडिया के अपने सभी माध्यमों को महिलाओं को समर्पित करेंगे. खुद महिलाएं पीएम मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करेंगी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं. लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि 8 मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details