हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Women's T20 World Cup: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल हो गई हरियाणा की छोरी शेफाली वर्मा ?

गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय महिला टीम को 5 रन से हरा दिया. मैच में शेफाली वर्मा का कैच सुर्खियों में रहा. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 8:38 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. टीम इंडिया की फील्डिंग से लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट काफी चीजें सुर्खियों में रही. लेकिन टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.

क्यों ट्रोल हो रही हैं शेफाली-गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 172 रन बनाए. इस मैच में ना तो टीम इंडिया की बॉलिंग अच्छी रही, ना फिल्डिंग और ना ही बैटिंग. टीम इंडिया के फिल्डर्स से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के कुछ कैच भी छोड़े.

इनमें एक कैच ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी का था. जिसे मैच के 10वें ओवर में शेफाली वर्मा ने बाउंड्री के पास छोड़ दिया था. उस वक्त मूनी 33 रन पर थीं. 12वें ओवर में एक बार फिर मूनी के बल्ले से गेंद लगकर हवा में उछली और इस बार शेफाली ने कोई गलती नहीं की. कैच लपकते ही शेफाली ने गुस्से वाला एक्प्रेशन दिया और गाली भी दी. ये सब कुछ कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.

कैच का जश्न शेफाली वर्मा ने कुछ इस तरह मानाया कि अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि सेमीफाइनल मैच में शेफाली ने एक आसान सा कैच छोड़ा और बैटिंग करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए लेकिन फील्ड पर हीरोपंती देखो. इस तरह के एटीट्यूड प्रॉब्लम ने पहले ही कई महान खिलाड़ियों के करियर तबाह कर दिए है.

शेफाली के इस रिएक्शन के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो गई और टीम इंडिया के मैच हारने के बाद कई लोग मैच हारने का ठीकरा भी शेफाली के सिर फोड़ने लगे. दरअसल शेफाली ने 33 रन पर मूनी का कैच छोड़ दिया था और मूनी ने 54 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं बल्लेबाजी में भी शेफाली कुछ खास नहीं कर पाई और 6 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गईं. सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं कि शेफाली वर्मा का अगर यही एग्रेशन बल्लेबाजी में दिखता वो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी.

एक यूजर ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए लिखा कि शेफाली वर्मा को ये नहीं पता कि प्रेशर गेम में विराट कोहली के जैसे फिल्डिंग और बैटिंग करना क्या होता है, लेकिन विराट कोहली के जैसे गाली देना हो तो बताओ.

बता दें कि 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. शेफाली वर्मा महज 9 ही रन बना पाई. वहीं स्मृति मंधाना भी 2 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन टीम को फाइनल का टिकट नहीं दिला पाईं.

अंडर-19 टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम की कप्तान थी शेफाली वर्मा: शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 टी20 वूमेन वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रचा था. ये महिला क्रिकेट में अंडर-19 का पहला टी20 विश्वकप था, जिसे शेफाली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था. इस जीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और देश-दुनिया में इस युवा टीम को खूब शाबाशी मिली थी.

शेफाली का रोने का वीडियो हुआ था वायरल-दरअसल अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद शेफाली वर्मा की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. उस वक्त सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने खूब देखा था और उनकी कप्तानी की तारीफ की थी. इस जीत के बाद शेफाली वर्मा का नाम हर किसी की जुबां पर था, लेकिन सिर्फ एक महीने बाद ही उनको ट्रोल किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details