हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला पहलवान विनेश फोगाट मिली कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. शनिवार को विनेश फोगाट को खेल रत्न से सम्मानित किया जाना है. हालांकि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2020 समारोह का आयोजन कोविड-19 के कारण इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा.

corona positive vinesh phogat
corona positive vinesh phogat

By

Published : Aug 28, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 9:57 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. विधानसभा सत्र से पहले सीएम, स्पीकर, मंत्री, विधायक और कर्मचारी समेत करीब 40 कोरोना पॉजिटिव हो गए और अब राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

बता दें कि, शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विनेश फोगाट को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना है. हालांकि, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2020 समारोह का आयोजन कोविड-19 के कारण इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा.

बताया जा रहा है कि विनेश के शुरुआती कोच ओपी दहिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोच ओपी दहिया को द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुना गया है.

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. वो लगातार दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनी. विनेश फोगाट ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था. 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा सचिवालय में विजिटर एंट्री बैन, 18 कर्मचारी संक्रमित मिले

Last Updated : Aug 28, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details