हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बवाल, युवती ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप - fight on chandigarh railway station

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने काफी बवाल किया. युवती ने जीआरपी पुलिस पर भी बदतमीजी का आरोप लगाया है. इस बवाल में एक महिला पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बवाल, युवती ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बवाल, युवती ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Mar 8, 2020, 10:22 AM IST

चंडीगढ़: शनिवार देर रात चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर काफी बवाल हुआ. दरअसल, एक युवती ने किराये को लेकर कैब ड्राइवर से लड़ाई कर ली. बताया जा रहा है कि जब जीआरपी पुलिस विवाद सुलझाने के लिए पहुंची तो युवती ने महिला पुलिसकर्मी के हाथ पर काट लिया. यहां तक कि उनके चेहरे को भी नाखुन से नोच लिया.

अस्पताल में भी युवती ने किया बवाल

हंगामा यहीं शांत नहीं हुआ, जानकारी के मुताबिक युवती ने अपने कपड़े तक फाड़ लिए. रात को ही जीआरपी पुलिस महिला और पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाने के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां भी बवाल कम नहीं हुआ. बताया गया कि अस्पताल में युवती ने जमकर बवाल काटा और मीडिया से बात करने की कोशिश की.

युवती ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-पंचकूलाः कई वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुलिस पर लगा बदतमीजी का आरोप

इसी बीच युवती ने बताया कि वो पुलिस हिरासत में महफूज़ नहीं है. युवती ने बताया कि उसके साथ पुलिस ने बदतमीजी की है. साफ तौर पर युवती ने पुलिस पर बदतमीजी करने का आरोप भी लगाया.

फिलहाल, ये मामला गंभीर नजर आ रहा है. इस मामले में अभी तक पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है. देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या सच्चाई निकलकर आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details