चंडीगढ़: शनिवार देर रात चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर काफी बवाल हुआ. दरअसल, एक युवती ने किराये को लेकर कैब ड्राइवर से लड़ाई कर ली. बताया जा रहा है कि जब जीआरपी पुलिस विवाद सुलझाने के लिए पहुंची तो युवती ने महिला पुलिसकर्मी के हाथ पर काट लिया. यहां तक कि उनके चेहरे को भी नाखुन से नोच लिया.
अस्पताल में भी युवती ने किया बवाल
हंगामा यहीं शांत नहीं हुआ, जानकारी के मुताबिक युवती ने अपने कपड़े तक फाड़ लिए. रात को ही जीआरपी पुलिस महिला और पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाने के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां भी बवाल कम नहीं हुआ. बताया गया कि अस्पताल में युवती ने जमकर बवाल काटा और मीडिया से बात करने की कोशिश की.