हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राखी पर कमलेश ढांडा को मिला 'मनोहर' तोहफा, कैथल के राजौंद में महिला कॉलेज की मंजूरी - कैथल राजौंद गर्ल्स कॉलेज

कैथल से राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राखी बांधते वक्त सीएम ने राजौंद में महिला कॉलेज खोलने की मांग की थी. जिसे सीएम ने तुरंत सुना और राजौंद का नाम जोड़ते हुए 10 की जगह 11 महिला कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया.

women government college to built in rajound kaithal
राखी पर कमलेश ढांडा को मिला 'मनोहर' तोहफा

By

Published : Aug 4, 2020, 8:17 AM IST

चंडीगढ़:सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की बेटियों को 11 महिला कॉलेज की सौगात दी. महिला कॉलेज की सौगत मिलने के बाद अब बेटियों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. जिन 11 महिला कॉलेज का ऐलान किया गया है उनमें एक कॉलेज कैथल के राजौंद में भी खुल रहा है. बता दें कि कैथल जिले से कमलेश ढांडा राज्यमंत्री हैं और रक्षाबंधन पर कमलेश ढांडा ने सीएम मनोहर लाल को राखी बांधी थी.

सीएम मनोहर लाल ने नए महिला कॉलेज की घोषणा करते हुए कहा कि तीन दिन पहले ही 10 नए महिला कॉलेज की घोषणा हो चुकी थी. ऐसे में राखी पर ऐलान करने के लिए कुछ नया नहीं बचा था. इस दौरान मुझे अपनी एक बहन की याद आई, जिसने राखी बांधते वक्त राजौंद में महिला कॉलेज खोलने की अपील की थी. उस बहन की मांग पूरी करते हुए मैंने राजौंद में भी 11 महिला कॉलेज खोले जाने का फैसला किया है.

CM ने की राजौंद में महिला कॉलेज की घोषणा

ढांडा ने जताया सीएम का आभार

राजौंद में महिला कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मैंने सोमवार को ही मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वो मेरे क्षेत्र में भी एक महिला कॉलेज दें, क्योंकि इस क्षेत्र में महिलाओं को पढ़ाई करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कॉलेज नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री ने 10 की जगह 11 कॉलेजों की घोषणा की.

10 की जगह 11 महिला कॉलेज का ऐलान

दरअसल, पहले हरियाणा में 10 नए महिला कॉलेज खोले जाने थे. जिसकी घोषणा सीएम रक्षाबंधन के दिन करने वाले थे, लेकिन रक्षाबंधन के दिन सीएम ने 10 की जगह 11 नए कॉलेज खोले जाने की घोषणा की. सीएम ने आखिर में राजौंद में भी महिला कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया.

कहां खुलेंगे 11 नए कॉलेज?

  1. कालका में मोरनी
  2. जगाधरी का प्रतापनगर
  3. सोनीपत के बरोदा
  4. सोनीपत में भैसवाल कलां
  5. गुहला के लधाना में कॉलेज
  6. उचाना में छातर
  7. मेवात में फिरोजपुर झिरका
  8. तोशाम में ईसरवाल गांव में कॉलेज
  9. डबवाली के गौरीवाला में कॉलेज
  10. अग्रोहा धाम में कॉलेज
  11. राजौंद में कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details