चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी और प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. सभी विद्यालय इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे. 23 जनवरी 2023 से विद्यालय फिर से खोले जाएंगे. वहीं, इस दौरान 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी. बता दें कि सरकार ने 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला लिया है. हरियाणा शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों के 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को शीतकालीन अवकाश में भी पढ़ाई करनी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं. इन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही होमवर्क की भी जांच होगी. (Online study in haryana) (winter vacation in haryana)
शिक्षा विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में बढ़ाए गए अवकाश को सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों को मानना होगा. राज्य के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे और सीधे 23 जनवरी को खोले जाएंगे, बता दें, 22 जनवरी 2023 को रविवार रहेगा, जिसके चलते बच्चों को एक दिन का एक्स्ट्रा समय मिलेगा. ज्यादातर राज्यों में प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में स्कूल प्री बोर्ड वाले छात्रों के लिए क्या निर्देश जारी करता है. (Haryana School Education Board )
वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के समय को देखते हुए अभिभावकों को कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के छात्रों को ध्यान देने को कहा गया है. इसके संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा पत्र जारी करते हुए हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को ईमेल और पत्र के जरिए सूचित किया गया है कि वे बच्चों को 23 जनवरी को स्कूल आने के लिए कहें. इस दौरान स्कूलों द्वारा पढ़ाई के सबंध में राबत कायम रहेगा. जिन बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है. वे अपनी कक्षा के शिक्षकों के साथ संपर्क कर सकते हैं.