हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से बंद रहेंगे निजी और सरकारी स्कूल - कंवरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री

हरियाणा में ठंड (temperature in haryana) और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 15 दिन बंद रखने का ऐलान किया है.

winter holidays in haryana
छात्रों की कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 28, 2022, 10:47 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां (winter holidays in haryana) रहेंगी. शिक्षा अधिकारी ने ये जानकारी दी. 1 से 15 जनवरी तक हरियाणा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. कोहरे और ज्यादा ठंड पड़ने के चलते शिक्षा विभाग ने छुट्टियां करने का फैसला किया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (education minister kanwarpal gurjar) ने बताया कि हरियाणा ठंड और कोहरा बढ़ता जा रहा है. कोहरे की वजह से हादसों में भी इजाफा हो जाता है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है.

बता दें कि हरियाणा में ठंड (temperature in haryana) और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बुधवार को महेंद्रगढ़ में हरियाणा का सबसे कम न्यूनतम तापमान (temperature in hisar) 1 डिग्री रहा, जोकि औसत से -1.4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. ऐसे में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है. इसके अलावा हिसार में 1.7 डिग्री और फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, 1 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

नूंह में सबसे अधिक तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं महेंद्रगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रहा. हरियाणा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गंभीर शीतलहर की स्थिति की सूचना दी है. अगले 2-3 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. बुधवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details