हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश - chandigarh news

Winter Vacation in Haryana Schools: हरियाणा में सरकार ने कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. नये साल के शुरुआती 15 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे. यानि सर्दी की छुट्टी 1 से 15 जनवरी तक रहेगी.

Winter Vacation in Haryana Schools
Winter Vacation in Haryana Schools

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 9:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2024 तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल और हेडमास्टर को आदेश जारी कर दिए हैं.

सरकार के आदेशों के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां रहेंगी. नतीजतन साल के पहले दिन से लेकर 15 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. हरियाणा में इस समय ठंड का प्रकोप चल रहा है. कड़ाके की सर्दी के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित है. स्कूल जाने वाले बच्चे और रोजमर्रा का काम करने वालों पर सर्दी का सितम ज्यादा पड़ रहा है.

छुट्टी का आदेश.

प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ने लगा है. सुबह के शुरुआती घंटों और शाम के समय तापमान लगातार नीचे लुढ़ रहा है. हरियाणा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने लगा है. कई जगहों पर अल-सुबह धुंध का असर भी दिखने लगा है. नतीजतन बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा सरकार और शिक्षा शिक्षा विभाग द्वारा साल की शुरुआत पर ही सर्दी की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया.

सड़क हादसों से मिलेगी राहत- हर साल सर्दी की शुरूआत में प्रदेश में अधिक सड़क हादसे होते हैं. अधिक धुंध में हाईवे और अंदरूनी क्षेत्रों में जानलेवा सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है. यही कारण है कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने जनवरी महीने की शुरूआत से मध्य जनवरी छुट्टी घोषित कर दी है.

ये भी पढ़ें-134ए हटने के बाद हरियाणा में अब इस नियम के तहत पढ़ेंगे गरीब बच्चे, 25% आरक्षित सीटों पर मिलेगा दाखिला

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बदलाव के साथ जल्द ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव की होगी शुरुआत, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें-हरियाणा में आज से इन नियमों के साथ छठी से आठवीं तक के स्कूल खुले

ABOUT THE AUTHOR

...view details