हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, लगातार लुढ़क रहा पारा - cold in haryana news

ठंड की वजह से धुंध और कोहरे का कहर लगातार जारी है और विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है.

Winter  Haryana
Winter Haryana

By

Published : Dec 16, 2019, 11:33 AM IST

चंडीगढ़ः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा हरियाणा इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड की वजह से धुंध और कोहरे का कहर लगातार जारी है और विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है. सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों के साथ-साथ ट्रेनों की भी स्पीड पर भी ब्रेक लगा है. तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठिठुरन और गलन भी बढ़ती जा रही है.

यहां देखिए प्रदेश के कुछ शहरों के तापमान
शहर

न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

अधिकतम तापामान

(डिग्री सेल्सियस में)

अंबाला 8.5 19 भिवानी 8.7 16.7 करनाल 9.4 18.2 चंडीगढ़ 8.5 19.9 फरीदाबाद 10.1 19.2 गुरुग्राम 10 17.9 रोहतक 18.8 16.3 हिसार 8.4 16.7 कुरूक्षेत्र 9 18.6 नारनौल 8.2 19

ये भी पढ़ेंः- आज करनाल जाएंगे CM मनोहर लाल, पूर्व गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details