चंडीगढ़ः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा हरियाणा इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंड की वजह से धुंध और कोहरे का कहर लगातार जारी है और विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है. सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों के साथ-साथ ट्रेनों की भी स्पीड पर भी ब्रेक लगा है. तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठिठुरन और गलन भी बढ़ती जा रही है.
शहर | न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) |