चंडीगढ़:'लोकतंत्र के कल्पतरू में और अभी इठलाने दो, लाडो की ये उम्र ही क्या है, थोड़ा पढ़ लिख जाने दो'. इन पंक्तियों की गहराई को समझें तो आपके जहन में खुद ब खुद आसपास के क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह की यादें ताजा हो जाएंगी, लेकिन अब बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बाद सरकार एक नए कानून लाने की तैयारी में है. जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 की बजाय 21 साल करने की बात की जा रही है.
इस पर अलग-अलग परिवेश के लोगों के अपने-अपने विचार हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या शादी की उम्र 21 साल कर देने से सारी समस्या खत्म हो जायेगी.इसे समझने के लिए हमने हरियाणा में महिलाओं की सूरत-ए-हाल की पड़ताल की.
इसके लिए सबसे पहले हरियाणा के कुछ आंकड़ों पर नजर डालनी पड़ेगी, जिसमें मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, कुपोषण, प्रजनन दर और लिंगानुपात को समझना होगा. सबसे पहला सवाल यही है कि क्या कम उम्र में शादी होने से ये समस्याएं ज्यादा होती हैं.
गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सोनिका चुघ से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कम उम्र में शादी हो जाने से लड़कियां कम उम्र में मां बन जाती हैं, जिससे लड़कियों और उनके बच्चों की मृत्यु दर काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ जाएगी तो वो शारीरिक तौर पर परिपक्व होंगी, जिससे गर्भधारण और प्रसव के वक्त मृत्यु दर में कमी आएगी. डॉक्टर सोनिका चुघ जो कह रही हैं. हरियाणा के कुछ आंकड़े उसकी तस्दीक भी करते हैं.
स्वास्थ्य स्टेट्स प्रोग्रेसिव इंडिया 2017-18 की रिपोर्ट
- 15-49 साल के महिलाओं में एनीमिया बीमारी में 6.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई
- 15-49 साल के महिलाओं में एनीमिया 56.1 से 62.7 प्रतिशत जा पहुंचा
- 2015-16 में हरियाणा में कुपोषण दर 34 प्रतिशत दर्ज की गई
हलांकि ये आंकड़े कम उम्र में शादी होने के चलते हैं.ये सीधे तौर पर नहीं कह सकते, क्योंकि अगर स्वास्थ्य सूचकांक यानि हेल्थ इंडेक्स की बात करें तो...तो हरियाणा की स्थिति काफी बेहतर है.
स्वास्थ्य स्टेट्स प्रोग्रेसिव इंडिया 2017-18 की रिपोर्ट
- बेहतर स्वास्थ्य रैंकिंग के टॉप-3 राज्यों में हरियाणा का नाम शामिल
- हरियाणा का इंडेक्स स्कोर 46.97 से बढ़कर 53.51 पहुंच गया
- 2015-16 में हरियाणा में कुपोषण दर में 11.7 फीसदी की गिरावट आई