चंडीगढ़:देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 6 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही यह भी तय कर दिया है कि इस अवधि में क्या खुला रहेगा और किनको रियायतें दी जाएंगी. इस रिपोर्ट में जानिए कि इन छह दिनों में हरियाणा से दिल्ली में एंट्री किसे और कैसे होगी.
- अगर आप हरियाणा से राशन, दूध या सब्जी लेकर दिल्ली में बेचने के लिए जाते हैं तो ई-पास लेकर आप जा सकते हैं.
- अगर आप हरियाणा में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी दिल्ली में करते हैं तो आप नहीं जा सकते, प्राइवेट नौकरी करने वालों को वर्क-फ्रॉम-होम की हिदायत है.
- अगर आप प्राइवेट अस्पताल में कर्मचारी, पैरा मेडिकल स्टाफ, प्राइवेट डॉक्टर या नर्स के रूप में काम कर रहे हैं तो आप आईडी कार्ड दिखाकर दिल्ली जा सकते हैं.
- अगर प्रिंट मीडिया या टीवी में काम करते हैं तो आईडी कार्ड दिखाकर जा सकते हैं.
- अगर आप कहीं बाहर से हरियाणा के लिए वाया दिल्ली आ रहे हैं तो आ सकते हैं.
- अगर आपको कहीं बाहर जाना है और दिल्ली से फ्लाइट या रेल पकड़नी है या रोड के रास्ते जाना है तो आप जा सकते हैं.
- अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं या किसी इमरजेंसी सेवा से जुड़े हैं तो दिल्ली से आना-जाना कर सकते हैं बस आपको आईडी कार्ड दिखाना होगा.
- अगर आप हरियाणा से दिल्ली में शादी के लिए जा रहे हैं तो बिल्कुल जा सकते हैं लेकिन उसके लिए पास होना जरूरी है क्योंकि शादी में सिर्फ 50 लोगों को इजाजत है.
- दिल्ली से फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए मेट्रो चलती रहेगी लेकिन आधी क्षमता के साथ ही मेट्रो चलेंगी और जिनको इजाजत है केवल वही लोग सफर कर सकेंगे.
ये पढ़ें-बिना मास्क पहने युवती बोली, 'पति को अपनी गाड़ी में KISS भी करूंगी..क्या कर लोगे तुम'