चंडीगढ़:ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं जब लोगों को वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. खासकर ऐसे मामलों की संख्या ज्यादा है, जिनमें व्यक्ति ने पहली डोज ले ली हो और उसके बाद उसे कोरोना हो गया हो. ऐसी स्थिति में लोग असमंजस में पड़ जाते हैं कि वो अब वैक्सीन की दूसरी डोज कब लें? लोग ये समझ नहीं पाते कि वो पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी दूसरी डोज लें या फिर कोरोना से ठीक होने के बाद दूसरी डोज लगवाएं.
कब लेनी चाहिए दूसरी डोज ?
इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉक्टर सोनू गोयल से खास बातचीत की. इस दौरान डॉक्टर सोनू गोयल ने बताया कि पहले सरकार ने ये गाइडलाइन जारी की थी कि अगर किसी व्यक्ति को पहली डोज देने के बाद कोरोना हो जाता है तो वो पहले कोरोना से ठीक होने का इंतजार करे और फिर ठीक होने के 8 हफ्ते बाद दूसरी डोज लगवाए.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगवाने के बाद क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट, डॉक्टर से जानें क्या करें.