हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज प्रदेश में हुई 21314 टन गेहूं की खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 14693 करोड़ रुपये - गेहूं खरीद लॉकडाउन

कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के कारण जो किसान मंडियों में अपनी गेहूं की फसल नहीं बेच पाए थे, उनके लिए राज्य सरकार ने एक दिन के लिए 13 मई को प्रदेशभर की सभी मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद करने का आदेश जारी किया था.

Wheat procured Haryana
Wheat procured Haryana

By

Published : May 13, 2021, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में एक अप्रैल से 396 मंडियों/ खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. अभी तक हुई खरीद का लगभग 14693 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया गया है. 13 मई को सरकार की तरफ से एक दिन की खरीद की छूट दी गई थी. इस दौरान करीब 21 हजार टन गेंहू मंडियों में पहुंचा.

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मंडियों में अब तक कुल 84.38 लाख टन गेहूं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि आज राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 21314 टन गेहूं की खरीद की गई है और अब तक कुल 82.58 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है.

ये भी पढ़ें- आज एक दिन के लिए हरियाणा की मंडियों में होगी गेहूं की सरकारी खरीद

उन्होंने बताया कि आज तक 505256 किसानों के 945897 जे. फॉर्म बनाए गए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में मौजूदा कोरोना हालातों को देखते हुए मंडियों में खरीद बन्द कर दी गई थी. जिसके बाद आज फिर 1 दिन की छूट दी गई थी. जिसमे आई गेहूं की मंडियों में खरीद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details