चंडीगढ़:हरियाणा इस बार रबी फसल की खरीद एक अप्रैल से शुरु हो रही है. सरकार ने किसानों की सुविधा और फसल उत्पादन को देखते हुए इस बार ज्यादा मंडियों में गेंहू की खरीद करने का फैसला किया है. पूरे प्रदेश में इस बार 410 मंडियों में गेहूं की खरीद करने का निर्णय (wheat procurement in haryana mandis) लिया गया है. एक अप्रैल से प्रदेशभर में गेहूं की खरीद शुरू की जा रही है. किसानों को मंडी में गेहूं की फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए मंडियों की संख्या ज्यादा रखी गई है. इससे किसान अपने नजदीक बने परचेज सेंटर में जाकर आसानी से अपनी फसल को बेच सकेगा. इसके अलावा फसल खरीद के लिए मंडियों में व्यापक व्यवस्था के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है.
खास बात ये है कि गुेहूं की खरीद रविवार के दिन भी जारी रहेगी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार भी हैं, ने बताया कि रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान गेहूं की खरीद खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद के लिए खरीद एजेंसियों को मंडियों व खरीद केंद्रों का आवंटन कर (wheat procurement center in Haryana) दिया है. इसके साथ ही विभिन्न मंडियों में खरीद के लिए एजेंसियों के लिए सप्ताह के दिन निर्धारित किए गए हैं ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से चलता रहे.