चंडीगढ़: केंद्र की मोदी सरकार आज अपना 10वां बजट पेश कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट स्पीच दी. बजट में मोदी सरकार ने किसानों को लिए बड़ी सौगात दी (Announcement Of Farmers Budget 2022 ) है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए 2.37 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों और छोटे उद्योगों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं के बारें में.
- 63 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा
- वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी.
- फल, सब्जी की पैदावार करने वाले किसानों के लिए कंप्रेहेंसिव पैकेज लाया जाएगा.