हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं, तो अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं', WFI की नई बॉडी के निलंबन के बाद बृजभूषण पर अभय चौटाला का वार - ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक

WFI Controversy : WFI की नई बॉडी को खेल मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है. इस बीच साक्षी मलिक ने कहा है कि उनकी लड़ाई सरकार से नहीं बल्कि महिलाओं के लिए है. वहीं संजय सिंह फैसले से हैरान हैं और बृजभूषण सिंह ने कहा है कि संजय सिंह कोई उनके रिश्तेदार नहीं हैं. इस बीच अभय चौटाला ने लिखा कि जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं, तो अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं.

WFI Controversy Sanjay Singh Brij Bhushan Sharan Singh Wrestling Federation of India Suspended Sports Ministry Sakshi Malik Bajrang Punia
'जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं, तो अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं'

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 6:10 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ :काफी अरसे से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सुर्खियों में है. अब WFI की नई बॉडी को खेल मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है. आपको यहां बता दें कि 21 दिसंबर को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव हुए थे और यौन शोषण के विवादों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह चुनाव जीत गए थे.

दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा : भारतीय कुश्ती संघ के ताज़ा चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी कहे जाने वाले संजय सिंह की जीत के बाद बृजभूषण सिंह फूलमाला पहने हुए और जश्न मनाते हुए नज़र आते हैं. इस बीच उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह एक पोस्टर लिए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हैं जिसमें भी लिखा हुआ है कि दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा.

साक्षी मलिक का संन्यास का ऐलान :इसके बाद 21 दिसंबर की शाम ही रेसलर्स प्रेस कांफ्रेंस करते हैं और ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक रोते-बिलखते हुए कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर देती हैं. इसके बाद बजरंग पूनिया भी प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखने के बाद पीएम आवास जाकर अपना पद्मश्री लौटा देते हैं. वहीं इसके बाद गूंगा पहलवान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर अपना पद्मश्री लौटाने का ऐलान कर दिया.

गोंडा में टूर्नामेंट कराने से उठे सवाल :संजय सिंह के नए अध्यक्ष बन जाने के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 28 दिसंबर से यूपी के गोंडा में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट करने की घोषणा कर दी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि गोंडा बीजेपी सांसद बृजभूषण का ही संसदीय क्षेत्र है. WFI के इस फैसले को लेकर साक्षी मलिक ने सवाल उठाए दिए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि जूनियर महिला पहलवान गोंडा में कॉम्पिटिशन को लेकर काफी ज्यादा डरी हुई हैं. उन्होंने साथ ही दावा किया कि जूनियर महिला पहलवान उन्हें फोन करके बता रही हैं कि वे किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी. क्या इस देश में गोंडा के नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी इसे करवाने की कोई जगह नहीं थी. वे समझ नहीं पा रही है कि क्या करें ?

सरकार से नहीं, महिलाओं के लिए लड़ाई : इसके बाद खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की नई बॉडी को रविवार को सस्पेंड कर दिया. इस बड़े एक्शन के पीछे यौन शोषण के विवाद को वजह माना जा रहा है. इधर साक्षी भी खेल मंत्रालय के फैसले के बाद मीडिया के सामने आई और कहा कि उनकी लड़ाई सरकार से नहीं है, बल्कि उनकी लड़ाई सिर्फ एक आदमी से है, उनकी लड़ाई महिलाओं के लिए है.

संजय सिंह फैसले से हैरान : वहीं 21 दिसंबर को चुनाव के बाद WFI के अध्यक्ष बने संजय सिंह ने रांची में कहा है कि इस फैसले के बारे में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वे पत्र देखने के बाद ही पूरे मामले पर कुछ बोलेंगे.

सस्पेंशन पर क्या बोले बृजभूषण :इस बीच WFI की नई बॉडी के सस्पेंशन पर बोलते हुए पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि संजय सिंह कोई उनके रिश्तेदार नहीं हैं. नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल आयोजित करने की घोषणा ये सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि खेल आयोजन फिर से शुरू हों.

अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं : वहीं WFI की नई बॉडी के सस्पेंशन पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब हरियाणे आले खूँटा डाल देते हैं, तो अच्छे अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें :पहलवानों पर गर्माई हरियाणा की सियासत, खाप पंचायतों ने भी किया सपोर्ट, विपक्ष के वार के बीच सीएम की नसीहत- राजनीति छोड़ खेल पर ध्यान दें खिलाड़ी

Last Updated : Dec 24, 2023, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details