हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूपी के शाहजहांपुर में बिना दूल्हे की पहुंची बारात, वीडियो कॉलिंग से हुआ निकाह - वीडियो कालिंग से किया निकाह

कोरोना वायरस के चलते शाहजहांपुर में बिना दूल्हे के एक बारात दुल्हन के घर पहुंची. इसके बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए विदेश में बैठे दूल्हे ने निकाह कबूल किया. कोरोना के चलते वीडियो कॉलिंग के साथ निकाह हुआ. वहीं यह निकाह शाहजहांपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

wedding without groom on video calling
wedding without groom on video calling

By

Published : Mar 20, 2020, 2:50 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 8:02 AM IST

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखी शादी की गई है. इस शादी में बाराती तो हैं, लेकिन दूल्हा नहीं है. क्योंकि दूल्हा सात समंदर पार मॉरिशस में है, जिसने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनी होने वाली दुल्हन के साथ निकाह कबूल किया है.

शहर के अंटा चौराहे के रहने वाले तौसीफ की शादी निगोही कस्बे की रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी. शादी का दिन 19 मार्च 2020 तय किया गया. कोरोना के चलते मॉरीशस से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद दूल्हे ने ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए शादी करने का फैसला किया.

यूपी के शाहजहांपुर में बिना दूल्हे की पहुंची बारात, वीडियो कॉलिंग से हुआ निकाह

बारातियों के साथ शादी निगोही पहुंची, जहां पहले काजी ने लड़की से निकाह कुबूल करवाया. इसके बाद मॉरिशस में बैठे दूल्हे को वीडियो कॉलिंग के जरिए निकाह कुबूल करवाया गया. 1 लाख 51 हजार के मेहर के साथ दोनों की ऑनलाइन शादी कुबूल हो गई.

Last Updated : Mar 20, 2020, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details