हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Weather Update of Haryana: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हरियाणा का हाल - weather forecast of Haryana

हरियाणा में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों जहां तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ी, तो शाम को बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान कुछ कमी जरूर आई (Weather Update of Haryana) है. लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. पिछली बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुजर जाने के बाद भी आगामी चार से पांच दिन तक रहा था. अब फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मगर यह पश्चिमी विक्षोभ आगामी समय में बारिश करेगा या नहीं यह निश्चित नहीं है.

Weather Update of Haryana
हरियाणा का मौसम

By

Published : May 28, 2022, 6:53 AM IST

चंडीगढ़:मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम के पूर्वी हिस्सों, केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, इस दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और सिक्किम में हल्की से बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दक्षिण और पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है. कोंकण और गोवा और ओडिशा के एक-दो हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू (heat wave in western Rajasthan) चलने होने की संभावना है.

वहीं, अगर हरियाणा की बात करें तो प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों जहां तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ी, तो शाम को बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान कुछ कमी जरूर आई है. लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. पिछली बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुजर जाने के बाद भी आगामी चार से पांच दिन तक रहा था. अब फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मगर यह पश्चिमी विक्षोभ आगामी समय में बारिश करेगा या नहीं यह निश्चित नहीं है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि 29 मई तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी तथा बीच-बीच में हवा चलने की संभावना है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
चंडीगढ़ 38°C 25°C
अम्बाला 37°C 26°C
भिवानी 40°C 26°C
फरीदाबाद 38°C 25°C
फतेहाबाद 45°C 35°C
गुड़गांव 35°C 25°C
हिसार 41°C 25°C
करनाल 36°C 25°C
जींद 45°C 34°C
कुरुक्षेत्र 37°C 26°C
मेवात 44°C 33°C
पंचकूला 42°C 29°C
पानीपत 37°C 26°C
रेवाड़ी 44°C 33°C
रोहतक 40°C 26°C
सिरसा 39°C 26°C
सोनिपत 45°C 34°C
चरखी दादरी 44°C 38°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान चंडीगढ़ और करनालमें 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सोनिपत, फतेहाबाद और जींदजिलेमें 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details