चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम करवट लेने वाला है. शनिवार की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. हरियाणा सहित कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने 29 और 30 जवरी को बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कहीं तापमान में उतार चढ़ाव का असर फसलों पर भी पड़ सकता है. कहीं-कहीं पाला गिरने का भी अनुमान जताया जा रहा है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की रात को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने का अनुमान है. इससे प्रदेश में हवाओं का रुख बदलेगा साथ ही बारिश की भी संभावना है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान समेत कई जगहों पर दक्षिण पश्चिमी तेज हवा चलने का अनुमान है.
उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में तेज हवा चलने से कहीं-कहीं बदली छायी रहेगी. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों में तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. बात हरियाणा के जिलों की करें तो यहां पर भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
हरियाणा में मौसम का मिजाज मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि 28 जनवरी रात को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने वाला है. हरियाणा के जिलों में बर्फीली हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं शनिवार को कुछ समय के लिए सूर्य निकलेगा. उसके बाद बादल छा सकते हैं. ऐसे में शनिवार को हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हिसार में 3.1, सिरसा में 2.2, फतेहाबाद में 2.8, झज्जर में 3.0, भिवानी में 3.5 तक सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं बीते दिन शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर की बात करें तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट और फरीदाबाद में 22.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि बारिश को लेकर कुछ-एक जगहों में संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढें-Wheat Rotting Case in Kaithal: कैथल में 22 करोड़ के गेहूं सड़ने का मामला, सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई जांच कमेटी