हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Weather Update Haryana: चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी, शुक्रवार को बदलेगा मौसम का मिजाज - हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में बादल छाए (Weather update Haryana and Chnadigarh ) रहेंगे. वहीं, रात में चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Weather update Haryana
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

By

Published : Jan 26, 2023, 3:30 PM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है. विभाग के मुताबिक कई जगहों पर बारिश होने की आशंका है. शहर में जहां गणतंत्र दिवस की तैयारी की गई थी. बुधवार की रात तेज बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ. बुधवार दिनभर ही बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन शाम को तेज बारिश होने से आम जनजीवन अस्त वस्त दिखा. वीरवार की सुबह ही मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ इलाकों में येलो एलर्ट जारी किया गया. विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में दिखाया गया कि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में घने बादल रहने के साथ साथ धुंध छाई रहेगी.

बता दें कि पिछले दो दिनों से ही मौसम ने न्यूनतम तापमान भारी बदलाव देखा गया है. जहां पहले तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस देखा जाता था, वहीं लगातार दो दिनों से हल्की बारिश देखी गई. मौसम विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी दी गई थी कि बुधवार को दिनभर बारिश होने की संभावना है, लेकिन शाम होते ही तेज बारिश होने लगी. बारिश होने के बावजूद वीरवार की सुबह चंडीगढ़ और हरियाणा के इलाकों में धुंध देखी गई. दिनभर बादल भी छाए रहेंगे.

हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान.

मौसम विभाग चंडीगढ़ के अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार घने बादल के साथ-साथ चंडीगढ़ और हरियाणा में धुंध का कहर रहेगा. इसके साथ ही मौसम में गिरावट भी दर्ज की गई है. वीरवार को चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आंशिक रूप से बादल छाये हुए. अधिकतम तापमान की बात करें तो 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहेगी.

हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

हरियाणा में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में दर्ज किया गया है. महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके साथ ही हिसार में 6.3, सिरसा में 6.0, फतेहाबाद में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हरियाणा के सभी जिलों में घने बादल छाए रहेंगे. वीरवार को चंडीगढ़ और अंबाला में ही हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को चंडीगढ़ और हरियाणा के अधिकतर जिलों में धूप निकल सकती है.

ये भी पढ़ें:तीन दिन की कटौती के बाद फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें ताजा कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details