चंडीगढ़: जिला चंडीगढ़ में मौसम सुहावना बना हुआ है. सोमवार शाम से ही शहर में रुक-रुक कर बारिश जारी है. वहीं मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज यानी मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे, करीब 8 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. शहर में लगातार बारिश होने की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश की वजह से शहर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले शनिवार तक शहर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 31 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा.