हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्मी का प्रकोप जारी, जानिये आपके शहर में कितना रहेगा तापमान - summer season

पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. हरियाणा में सबसे ज्यादा तापमान आज 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जायेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jun 8, 2019, 8:04 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार गर्मी बढ़ रही है. सूरज का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. लोग गर्मी से हलकान है और बचने के लिये लोग घरों में कैद हैं. दोपहर में तो सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो जा रहा है. प्रदेश में गर्मी हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है.

किस शहर में कितना रहेगा तापमान ?

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

न्यूनतम तापमान

अंबाला 41.0 24.0
चंडीगढ़ 41.0 26.0
हिसार 44.0 30.0
सिरसा 44.0 27.0
नारनौल 46.0 26.0
गुरुग्राम 43.0 31.0
फरीदाबाद 41.0 26.0
भिवानी 43.0 27.0
करनाल 39.0 24.0
कुरुक्षेत्र 41.0 24.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details