हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड: हरियाणा में कोहरे का कहर, महीने के अंत तक बारिश की संभावना - करनाल में न्यूनतम तापमान

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा का मौसम (haryana weather updates) भी तेजी से बदल रहा है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोहरे के बढ़ने से आम लोगों को बाहर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में लगातार कोहरे बढ़ता जा रहा है.

Weather in Haryana
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

By

Published : Dec 20, 2022, 9:24 PM IST

मेट्रोलॉजिकल सेंटर चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह.

चंडीगढ़: इस बार सर्दियों की शुरुआत भले ही देर से शुरू हुई है, लेकिन अब हालात यह है कि पारा लगातार गिरता जा रहा है. जिसके कारण मैदानी इलाके बर्फीले पहाड़ों से भी अधिक बर्फीले हो गए हैं. सुबह और शाम को बढ़ाने वाली ठंड अब सारा दिन रहती है. वहीं, कोहरे के बढ़ने से आम लोगों को बाहर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में लगातार कोहरे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मैदानी इलाकों के साथ साथ शहर इलाकों में भी कोहरे की घनी चादर छाने लगी है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी सामान्य सीमा से नीचे रहा. इसका मुख्य कारण नॉर्थ और ईस्ट की ओर से चलने वाली तेज ठंडी हवाएं हैं जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होते हुए चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में फैल रही हैं. ऐसे में कोहरा बढ़ता जा रहा है. (Weather forecast in Haryana)

हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना: कई जिलों में कोहरे का असर गहरा है. वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी भी हैं जहां कोहरे का असर कम है. मौसम विभाग द्वारा सुबह और शाम को मौसम की रिपोर्ट सभी संबंधी स्टेशनों में भेजी जा रही है ताकि वे लोकल माध्यम के जरिए आम लोगों को सुचित कर सके. वहीं, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि की लगातार न्यूनतम दर्ज किया जा रहा है. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में 25 दिसंबर को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर जबरदस्त बर्फबारी और तराई क्षेत्र में बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है. इसी के तहत हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी. ऐसे में आने वाले नए साल की शुरुआत हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ होगी.

किस जिले में कितना तापमान: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के सभी जिले में हर दिन अलग अलग तापमान दर्ज किया जा रहा है. कुछ जिले हैं जहां लगातार तापमान न्यूनतम दर्ज किया जाता है, जिनमें हिसार, जींद, महेद्रगढ़, रोहतक के शहर और ग्रामीण इलाकों में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किए जाते हैं. वहीं, मंगलवार को हिसार में कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि झज्जर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. करनाल में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 4.5 डिग्री, भिवानी में 6.1 डिग्री, सिरसा में 5.8, जबकि रोहतक में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में कोहरे का कहर:हरियाणा के साथ उत्तरी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र से नमी की मात्रा बढ़ गई है. रात के समय हवा नहीं चलने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया है. मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 25 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके असर से ठंड में और बढ़ोतरी होगी. सोमवार को हिसार के बालसमंद क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.

क्या कहते हैं मौसम विभाग के निदेशक:मेट्रोलॉजिकल सेंटर चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि कोहरा छाने से दिन के तापमान में कुछ गिरावट आएगी. हरियाणा में पिछले दो दिनों से विजिबिलिटी में कमी देखी जा रही है. कुछ एक इलाके हैं, जहां कोहरे का कहर है. जहां अंबाला, युमनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत के इलाकों में अध‌िक ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं, दिसंबर महीने के अंत तक कोहरे का असर इन सभी उक्त स्थानों पर रहने वाला है.

मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के कुछ एक इलाकों में ऑरेंज अलर्ट की वार्निंग ‌दी हुई है. वहीं, कुछ एक जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा के जो इलाके कोल्ड वेव बनी रहेगी. ऐसे में सभी स्टेशनों को रिपोर्ट पहुंचा दी गई है. इसके साथ महीने के अंत में बारिश की संभावना भी बनी हुई है. (Metrological Center Chandigarh Director Manmohan Singh) (Orange Alert in Haryana)

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ठंड का कहर! हिसार में 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, बादल रहने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details