चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम की उठापठक जारी है. लगभग पूरी मई तेज बारिश और तूफान के चलते हरियाणा के लोगों ने ठंड का एहसास किया. लेकिन अब प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है. ऐसे में हरियाणा के जिलों में एक बार फिर हर घंटे पारा ऊपर चढ़ने लगा है. इस सप्ताह प्रदेश में लू के थपेड़े फिर चलने शुरू हो गये हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं पश्चिमी विक्षोभ को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे गर्मी बढ़ेगी.
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के कारण पिछले सप्ताह बारिश और ठंडी हवाओं के कई दौर के बाद, हरियाणा में एक बार फिर से अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. 31 मई को हरियाणा में दिन का तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस था. जो की रविवार तक बढ़कर 35.9 डिग्री सेल्सियस हो गया. यानि 4 दिन में पारा 10 डिग्री बढ़ गया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच गिरे ओले, तेज बारिश, मौमस विभाग ने 29 मई तक जारी की ये चेतावनी
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान. मौसम विभाग के मुताबिक भले ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हुआ है लेकिन बारिश का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सोमवार को भी हरियाणा के ऊपर बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. हलांकि बादल छाये रहने और छिटपुट बारिश के चलते प्रदेश में उमस बढ़ गई है. सोमवार को अधिकतम तापमान में और वृद्धि दर्ज की गई है.
हरियाणा में जिलावार अधिकतम तापमान. सोमवार को हरियाणा के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 के ऊपर पहुंच गया. सिरसा में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को हरियाणा के सिरसा जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री था. रविवार को पंचकूला जिले में न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया. मई महीने में पूरे हरियाणा में तेज बारिश हुई और तूफान देखा गया. यहां तक कि कई जिलों में भारी ओलावृष्टि भी हुई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मौसम का हाल: सोमवार को 46 डिग्री था तापमान, बुधवार को ओले पड़ने की चेतावनी, अगले 5 दिन खतरनाक है मौसम