चंडीगढ़:उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में गुरुवार से एक बार फिर देखा जा रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में आंधी के साथ भारी बरसात व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं काफी लंबे समय बाद हरियाणा की एयर क्वालिटी और राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक स्वच्छ पाई गई है.
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के 7 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश और शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. चंडीगढ़ में भी गुरुवार दोपहर एक बजे के बाद बारिश देखी गई. इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शुक्रवार रात और शनिवार दिन में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें :हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेहूं की फसल, किसान बोले- पटवारी से करवाई जाए गिरदावरी