हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Weather Forecast in Haryana: हरियाणा में ओलावृष्टि की चेतावनी, 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के 7 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने का (Weather Forecast in Haryana) पूर्वानुमान है. इस दौरान शेष जिलों में बादल छाए रहेंगे व हल्की से मध्यम स्तर पर बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा या आंधी चलने की संभावान जताई जा रही है.

weather forecast in haryana
हरियाणा में ओलावृष्टि की चेतावनी

By

Published : Mar 24, 2023, 3:50 PM IST

चंडीगढ़:उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में गुरुवार से एक बार फिर देखा जा रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में आंधी के साथ भारी बरसात व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं काफी लंबे समय बाद हरियाणा की एयर क्वालिटी और राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक स्वच्छ पाई गई है.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के 7 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश और शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. चंडीगढ़ में भी गुरुवार दोपहर एक बजे के बाद बारिश देखी गई. इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शुक्रवार रात और शनिवार दिन में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें :हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेहूं की फसल, ​किसान बोले- पटवारी से करवाई जाए गिरदावरी

बारिश का असर हरियाणा की एयर क्वालिटी पर भी पड़ा है और वह 66 ग्रीन पर है. इसके साथ ही हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, हरियाणा में न्यूनतम तापमान करनाल जिले में 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.

पढ़ें :नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने इस विभाग के अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर हवाओं की अस्थिरता के कारण हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है. हरियाणा में शुक्रवार रात तक ओलावृष्टि होने की आशंका है, जिसके कारण फसलों को नुकसान होने का खतरा भी बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details