हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ने वाली है ठंड, जानिए कितना रहेगा आपके शहर का तापमान - हरियाणा में तापमान

हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में तेज शीतलहर और घने कोहरे के आसार हैं.

weather forecast haryana
weather forecast haryana

By

Published : Dec 28, 2020, 9:15 AM IST

चंडीगढ़: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से ठंड फिर से जोर पकड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 से 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में ज्यादा शीतलहर चलने का अनुमान है. इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाये रहने के आसार हैं.

हरियाणा के कई जिलों में लगातार पारा गिर रहा है. प्रदेश में सबसे ठंडा हिसार ही है. यहां शनिवार को हिसार में रात्रि तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात्रि तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि एक दिन पहले 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इससे पहले 3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था.

हरियाणा के शहरों का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शीत लहर से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, कोहरे का प्रकोप अभी जारी है. वहीं, हरियाणा के भी कई इलाकों में घना कोहरा है.

हरियाणा के शहरों का तापमान

ये भी पढ़ें-डीएल, आरसी, परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई

हरियाणा में कुछ इलाकों में सुबह पाला भी जमा है. धुंध के चलते करनाल में विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई. रोहतक में दिन का पारा 17.8 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी का दौर 31 दिसंबर तक जारी रह सकता है. इस दौरान शीतलहर चलने के भी आसार हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details