चंडीगढ़: शुक्रवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव आने की वजह से जहां दोपहर तक शहर में धूप खिली हुई थी वहीं अचानक धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई और आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
मौसम विभाग की ओर से पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी गई थी कि 16 और 17 अप्रैल को मौसम में बदलाव आ सकता है और शहर में हल्की बारिश भी हो सकती है जिसके चलते आज चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई. इस बारिश के बाद तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था लेकिन शाम को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी के साथ चली धूल भरी आंधी, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी की ये चेतावनी ये भी पढ़ें:तेज बारिश और आंधी ने किसानों की उड़ाई नींद, इस जिले में हुआ भारी नुकसान
मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए किसानों को हिदायत दी गई थी कि वो 15 अप्रैल तक फसलों की कटाई का काम निपटा लें क्योंकि अगर 16 या 17 अप्रैल को ज्यादा बारिश होती है तो उनकी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें:बारिश में प्रशासन के दावों की खुली पोल, देखिए कैसे किसान की मेहनत पर फिरा पानी
वहीं अगर आने वाले दिनों की बात करें तो शनिवार यानी 17 अप्रैल को भी चंडीगढ़ में बारिश की प्रबल संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं रविवार को हल्के बादल छा सकते हैं, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है.